गया मेहमान नवाजी भारी पड़ गया है। मंगोलिया से बोध गया आए 23 सदस्यों के शिष्टमंडल में से एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगोलिया...
गया मेहमान नवाजी भारी पड़ गया है। मंगोलिया से बोध गया आए 23 सदस्यों के शिष्टमंडल में से एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष गोम्बोजव झंडनशतर के नेतृत्व में ये शिष्टमंडल बुधवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की थी। दिल्ली से गया तक हड़कंप RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही दिल्ली से लेकर गया तक हड़कंप मच गया। मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव सदस्य को भर्ती कराया गया। गया जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टरों ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए बाहर भी भेजा जाएगा, ताकि ओमीक्रॉन को लेकर जानकारी मिल सके। गाइडलाइंस का किया उल्लंघन फिलहाल पॉजिटिव शख्स को 10 दिनों के लिए क्वॉरंटीन किया गया है। मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष के साथ 23 प्रतिनिधियों का दल दो दिसंबर को गया पहुंचा था। ये सभी दिल्ली से होते हुए गया एयरपोर्ट पहुंचे थे। दिल्ली में भी उनका आव-भगत किया गया था। गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एंटीजन और RT-PCR जांच की गई। मगर क्वॉरंटीन नहीं किया गया। जबकि, भारत सरकार का निर्देश है कि हर विदेशी नागरिक को क्वॉरंटीन किया जाएगा। बौद्ध मंदिर में की थी पूजा-अर्चना मंगोलियाई मेहमानों ने बोध गया स्थित डुंगेश्वरी पर्वत पर भगवान बुद्ध की तपोस्थली का दर्शन किया। महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन और पूजा-अर्चना की। विदेशी मेहमानों की स्वागत के लिए जिला प्रशासन की टीम जुटी रही।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Id9ZMR
https://ift.tt/3pnXs0p
No comments