अर्जुन अरविंद, कोटा हाडौती में पंचायत राज चुनाव 2021 के तहत कोटा-बारां जिला परिषद व 13 पंचायत समितियो के सदस्य पद के लिए पड़े मतों की गिनत...
अर्जुन अरविंद, कोटा हाडौती में पंचायत राज चुनाव 2021 के तहत कोटा-बारां जिला परिषद व 13 पंचायत समितियो के सदस्य पद के लिए पड़े मतों की गिनती मंगलवार को होगी। सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव विभाग ने इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतगणना स्थल के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। कोटा में जेडीबी कॉलेज और बारां में गवर्नमेंट कॉलेज में यह मतगणना होनी हैं। कोटा के 23 और बारां के 25 वार्डों का होगा फैसला कोटा जिला परिषद के 23, बारां जिला परिषद के 25 वार्डों का परिणाम जारी होगा। ऐसे ही बारां जिले की पंचायत समिति बारां,अंता,मांगरोल,छबड़ा, छीपाबड़ौद, अटरू,किशनगंज, शाहाबाद के 126 वार्डों ओर कोटा जिले की पंचायत समिति लाडपुरा, सुल्तानपुर, इटावा, खैराबाद व सांगोद के 91 वार्डों के चुनावों का भी रिजल्ट आएगा। पहली पारी में पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतों की गिनती बारां जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना में पहली पारी में पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतों की गिनती की जाएगी। पंचायत समिति सदस्य की मतगणना के लिए प्रत्येक पंचायत समिति के लिए एक-एक कक्ष निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दूसरी पारी में जिला परिषद के 25 वार्डों की मतगणना की जाएगी। पंचायत समितियों के लिए 126 वार्डों के लिए मतगणना होगीकोविड-19 प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए एक समय में एक ही निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना प्रारंभ की जाएगी। गणना टेबल पर अभ्यर्थियों के अधिकृत अभिकर्ता भी उपस्थित रह सकेंगे। जिला परिषद के लिए 25 वार्डों तथा पंचायत समितियों के 126 वार्डों के लिए मतगणना होगी। मतगणना के दौरान आमजन की सुविधा के लिए मतगणना केन्द्र से लाउडस्पीकर के माध्यम से चुनाव परिणामों का प्रसारण किया जाएगा जिससे परिणामों की त्वरित जानकारी मिल सकेगी। कड़ी निगरानी होगी मतगणना स्थल पर कोटा में 5 पंचायत समिति के 91 वार्ड और जिला परिषद के 23 सदस्यों के चुनावों के नतीजे मंगलवार को आएंगे। सुबह 11 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा । त्रिस्तरीय जांच के बाद ही मतगणना के लिए ड्यूटी में लगे कर्मचारी से लेकर अन्य लोगों की एंट्री हो सकेगी । पूरे कैंपस और मतगणना कक्ष को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है ।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FhzSZY
https://ift.tt/3GVDwcc
No comments