रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा (CM Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma) को दिल्ली क्राइ...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा (CM Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma) को दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने एक बार फिर तलब किया है। आज 6 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होना है। उल्लेखनीय है कि लोकेश शर्मा रविवार 5 दिसंबर की शाम को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। चौथी बार तलब किया क्राइम ब्रांच ने आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को चौथी बार नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले तीन बार नोटिस देकर बुलाये जाने पर लोकेश शर्मा अलग-अलग कारण बताकर क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होने से बचते रहे। ऐसा माना जा रहा है कि आज वकीलों से राय लेने के बाद वे क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हो सकते हैं। क्या है फोन टैपिंग से जुड़ा पूरा मामला गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल मुकदमा एक वायरल ऑडियो के संबंध में किया गया । इस वायरल ऑडियो में गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के कथित आरोप लगाया गया। वहीं गहलोत सरकार की ओर से यह दावा किया गया कि वायरल ऑडियो में जो आवाज थी, वो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ही थी। वायरल ऑडियो सामने आने के बाद यह भी सवाल उठा कि सरकार जनप्रतिनिधियों (विधायकों) के फोन टैप करवा रही है। इन्हीं सभी के बीच केंद्रीय मंत्री शेखावत द्वारा दिल्ली में एफआाईआर दर्ज करवाई गई, जिस में मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा का नाम शामिल किया गया इसीलिए क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को तलब किया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32WLLpP
https://ift.tt/3rEg3Ic
No comments