जयपुर राजस्थान में चार चरणों में हो रही ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा का तीसरा चरण शुरू हो गया है। प्रदेश के 26 जिलों में 2 दिन तक चा...
जयपुरराजस्थान में चार चरणों में हो रही ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा का तीसरा चरण शुरू हो गया है। प्रदेश के 26 जिलों में 2 दिन तक चार पारियों में होने वाली परीक्षा में कुल 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले दिन यानी सोमवार की दोनों पारियों में जहां 80 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी ।2 परियों में कुल 7 लाख 50 हजार 443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं आज भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के ससामिल होने को लेकर चर्चा है। पांच लाख बच्चों के शामिल होने की संभावनाएं आज की दोनों परियों में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की सम्भावना है। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। इसके लिए प्रदेशभर में 1140 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 456 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां लगभग 2 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ExDl5A
https://ift.tt/3quLmmD
No comments