जमुई बिहार बीजेपी की विधायक का निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन जारी है। पंजाब के पटियाला में 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी (शॉटगन) चैंपियनशिप...

जमुई बिहार बीजेपी की विधायक का निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन जारी है। पंजाब के पटियाला में 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी (शॉटगन) चैंपियनशिप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता। उनकी जीत पर विधानसभा के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। श्रेयसी के नाम एक और कामयाबी 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में श्रेयसी ने लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीता। ये उनका कुल पांचवां व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब और महिला ट्रैप में दूसरा मेडल है। राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैंपियन श्रेयसी ने फाइनल में 34 अंक बनाए और वो मध्य प्रदेश की प्रगति दुबे (31) और ओएनजीसी की शगुन चौधरी (27) से आगे रहीं। महिलाओं के जूनियर ट्रैप में दिल्ली की आद्या त्रिपाठी ने फाइनल में 38 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की ही दिव्या सिंह (36) दूसरे और भव्या त्रिपाठी (28) तीसरे स्थान पर रहीं। बिहार विधानसभा से श्रेयसी शुभकामनाएं खेल की दुनिया से राजनीति में आने वाली जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह एक अंतर्राष्ट्रीय शूटर हैं। 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। इससे जमुई ही नहीं बल्कि बिहार के लोग भी फक्र महसूस कर रहे हैं। श्रेयसी की जीत पर बिहार विधानसभा से भी बधाई मिली। स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि ये गौरव की बात है कि सदन की एक सदस्य श्रेयसी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मुकाबले में पदक जीता है। जमुई से बीजेपी विधायक हैं श्रेयसी सिंह श्रेयसी सिंह ने साल 2019 में भी 63वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के शॉटगन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। साल 2020 में कोरोनावायरस के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीता था। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। राजनीति में आने के बाद भी श्रेयसी सिंह का खेल से लगाव बरकरार है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rvcfca
https://ift.tt/3DnTiKO
No comments