Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

10 रुपये भी हैं? SUV खरीदने गए किसान की सेल्समैन ने की बेइज्जती, 30 मिनट में 10 लाख कैश ले आया

तुमकुरः कहते हैं कि किसी इंसान को उसके कपड़ों से नहीं आंकना चाहिए। ऐसी ही भूल एक कार शोरूम के सेल्समैन से हुई। कर्नाटक के तुमकुरु में एक ...

तुमकुरः कहते हैं कि किसी इंसान को उसके कपड़ों से नहीं आंकना चाहिए। ऐसी ही भूल एक कार शोरूम के सेल्समैन से हुई। कर्नाटक के तुमकुरु में एक किसान अपने दोस्तों के साथ कार के शोरूम पहुंचा। वह अपनी ड्रीम कार खरीदने गया था लेकिन उसके कपड़े देखकर सेल्समैन ने उसे भगा दिया। अपमानित किसान 30 मिनट के अंदर दस लाख रुपये कैश लेकर अपनी ड्रीम कार खरीदने लौटा। मामला चिक्कासांद्रा होबली में रामनपाल्या के केम्पेगौड़ा आरएल के साथ हुआ। पेशे से सुपाड़ी किसान केम्पेगौड़ा एसयूवी बुक करने के लिए शोरूम पहुंचे थे। सेल्समैन ने उन्हें देखकर मजाक उड़ाया। किसान ने महिंद्रा बोलेरो के बारे में पूछताछ की थी। वह 2 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ डील फाइनल करने के लिए शोरूम आया। शुरू में उसने दो लाख रुपये डाउन पेमेंट करने और उसी दिन डिलीवरी लेने की पेशकश की। सेल्स टीम ने मना कर दिया, तो उसने 10 लाख रुपये नगद भुगतान की बात कही। सेल्स टीम ने जानबूझकर किसान का मजाक उड़ाया है और कॉमेंट किया। सेल्समैन ने मजाक उड़ाकर भगाया सेल्समैन ने कहा, ' 10 लाख रुपये तो दूर, तुम्हारी जेब में 10 रुपये भी नहीं होंगे।' उसे लगा कि किसान बेकार में उसका समय बर्बाद करने आए हैं। हालांकि एहसास होने पर उन्होंने किसान से कहा कि अगर वह 25 मिनट के अंदर दस लाख रुपये कैश ले आता है तो उसे आज ही गाड़ी की डिलीवरी दे देंगे। केम्पेगौड़ा अपने खेत में चमेली और क्रॉसेंड्रा भी उगाते हैं। उन्होंने तुरंत अपने दोस्तों को नगदी की व्यवस्था करने के लिए बुलाया। दस लाख रुपये एकत्र करके दोस्तों के साथ शोरूम की डिलीवरी लेने पहुंच गया। सेल्स टीम ने उन्हें बताया कि उन्हें गाड़ी की डिलीवरी के लिए कम से कम 3 दिन चाहिए। शोरूम में किसानों ने किया हंगामा शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद कार की डिलीवरी नहीं हो सकी। शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश होने के कारण स्तब्ध कर्मचारियों ने बेबसी जाहिर की। इससे केम्पेगौड़ा और उसके दोस्त नाराज हो गए। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस को बुलाया। घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। किसानों ने शोरूम घेर लिया और वहां से हटने को राजी नहीं थे। किसी तरह तिलक पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिसवालों ने उन्हें घर जाने के लिए राजी किया। किसान ने मांगी लिखित माफी केम्पेगौड़ा ने कहा, 'मैंने सेल्स एक्जीक्यूटिव और शोरूम अधिकारियों से कहा है कि वह मुझसे और मेरे दोस्तों को अपमानित करने के लिए लिखित में माफी मांगे।... अब, मुझे गाड़ी नहीं चाहिए। उन्होंने सोमवार को शोरूम के सामने धरना देने की चेतावनी दी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/33L5Dx1
https://ift.tt/3qWpWk0

No comments