पटना: बिहार () की राजधानी पटना समेत करीब-करीब सभी जिलों में रविवार को बूंदाबांदी () होते रहने से पारा लुढ़क गया। उधर सोमवार की सुबह भी पट...

पटना: बिहार () की राजधानी पटना समेत करीब-करीब सभी जिलों में रविवार को बूंदाबांदी () होते रहने से पारा लुढ़क गया। उधर सोमवार की सुबह भी पटना और बाकी जिलों में बादल छाए दिखे। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भी बिहार () के उत्तर पूर्वी भाग (सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार) को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में बिजली के गरजने और चमकने की संभावना है, यानि पटना () समेत कई जिलों में बादल डेरा डाले रहेंगे। हालांकि इसके बाद के लिए बारिश को लेकर कोई खास अलर्ट नहीं है। बिहार में मौसम की भविष्यवाणी पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 जनवरी को उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्वी बिहार (पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया) के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। उसके बाद 26 जनवरी से बिहार के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा यानि बारिश नहीं होगी। लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आने के आसार हैं। लिहाजा करीब-करीब 7 दिन यानि पूरी जनवरी बिहार के लोगों को ठंड से दो-चार होते रहना पड़ेगा। देखिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी विस्तार से... छपरा रहा सबसे ठंडारविवार को बारिश के चलते पारा लुढ़क गया और छपरा में सूबे का सबसे कम तापमान आंका गया जो 10.3 डिग्री सेल्सियस था। वहीं फारबिसगंज में सबसे ज्यादा यानि अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार बिहार में बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। बारिश से सुधरी पटना की 'हवा'पटना में पिछले पांच दिनों से 'बेहद खराब ' रहने के बाद रविवार को हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ और यह 'खराब' श्रेणी में आ गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) बुलेटिन के अनुसार , शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 291 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 375 था। सुधार का श्रेय सुबह के समय हुई बारिश को दिया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और अपेक्षाकृत तेज हवाओं के कारण अगले दो दिनों में पटना में स्वच्छ हवा के रहने की उम्मीद है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/33ZaJ8z
https://ift.tt/3fRbVxr
No comments