रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर सोशल मीडिया पर ठगी के लिए लोग कैसे- कैसे पैतरे अपना रहे हैं। यह सोच पाना भी मुश्किल है। ऐसा ही चौंकाना वाला केस जय...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुरसोशल मीडिया पर ठगी के लिए लोग कैसे- कैसे पैतरे अपना रहे हैं। यह सोच पाना भी मुश्किल है। ऐसा ही चौंकाना वाला केस जयपुर से सामने आया है। पता चला है कि कोलकाता की रहने वाली एक शातिर महिला ने जयपुर के एक युवक ने दोस्ती की। फिर ऐसे जाल में फंसाया कि वह युवक 10 लाख रुपए गंवा बैठा। जयपुर के अचरोल निवासी युवक पहले तो प्रेमजाल में फंस गया। इसके बाद में लालच में फंसकर युवक वहीं करता गया, जो महिला कहती गई। चंदवाजी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। खुद को इंग्लैंड निवासी बताया शातिर महिला नेगिरफ्तार की गई महिला कोलकाता निवासी 45 वर्षीय सोमा साहा है। सोमा ने खुद को इंग्लैंड निवासी महिला बताकर अचरोल निवासी जयराम गुर्जर से दोस्ती की। कई दिनों तक दोनों की चैटिंग चलती रही। लगातार चैटिंग के बाद महिला समझ गई कि जयराम गुर्जर अब उस पर पूरा विश्वास करने लगा है। इसके बाद शातिर दिमाग महिला ने ठगी का चक्रव्यूह रचा। चक्रव्यूह में ऐसा लालच दिखाया कि उस लालच में जयराम गुर्जर अंधा हो गया और उसने अपने पिता की जमा पूंजी लुटा दी। बर्थडे गिफ्ट देने के बहाने ऐंठ लिए 10 लाख रुपएजयराम के बर्थडे पर उस महिला ने इंग्लैंड से गिफ्ट भेजने की बात कही। उसने कहा कि गिफ्ट के तौर पर वाउचर, गोल्ड ब्रेसलेट, डायमंड घड़ी और विदेशी मुद्रा के पैकेट पार्सल कर दिए गए हैं। अगले दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान पहुंचने की बात कहकर उसने जीएसटी, मनी लांड्रिंग ड्राफ्ट, ज्यूडिशियल फीस, एडवोकेट फीस, गारंटर चार्ज और कोरियर सर्विस चार्ज के नाम पर 10 लाख रुपए जमा करवाने की कही। अलग-अलग अकाउंट में अलग-अलग दिन 10 लाख रुपए जमा करा दिएमिली जानकारी के अनुसार महंगे गिफ्ट के लालच में जयराम महिला की ओर से बताए गए अलग-अलग अकाउंट में अलग-अलग दिन 10 लाख रुपए जमा करा दिए। बाद में महिला ने जयराम से चैटिंग करना बंद कर दिया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। बैंक अकाउंट होल्डर के जरिये पुलिस पहुंची महिला तकठगी के शिकार हुए जयराम ने 25 मई 2019 को चंदवाजी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी जितेंद्र गंगवानी और उनकी टीम ने उन अकाउंट होल्डर का पता लगाया जिन अकाउंट में जयराम ने रुपए जमा कराए थे। ये अकाउंट कोलकाता स्थित एसएस इंटरप्राइजेज कंपनी के थे। अकाउंट कंपनी की मालकिन सोमा साहा ने खुलवाए थे। सोमा ही एटीएम के जरिए बैंक अकाउंट से पैसे निकालती थी। चंदवाजी पुलिस सोमा को कोलकाता से गिरफ्तार करके जयपुर लाई है। कोर्ट में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/33fPYoK
https://ift.tt/3366aJo
No comments