कोलकाता पश्चिम बंगाल स्थित आईआईटी खड़गपुर में कोविड-19 के 20 और मामले सामने आए हैं, जिनमें आठ छात्र शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि नये सं...

कोलकाता पश्चिम बंगाल स्थित आईआईटी खड़गपुर में कोविड-19 के 20 और मामले सामने आए हैं, जिनमें आठ छात्र शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में संस्थान के 12 फैकल्टी मेंबर और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल हैं। इससे पहले 1 से 4 जनवरी के बीच संस्थान में 60 कोरोना केस सामने आए थे। आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमल नाथ ने बताया, 'पिछले दो-तीन दिनों में संक्रमण के नए मामले इसलिए सामने आए हैं क्योंकि अधिकारियों ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग की रणनीति अपनाई है।' उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स और रिसर्चर समेत संस्थान के 60 लोग एक से चार जनवरी के बीच कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। पुराने मरीज बीमारी से उबर चुके हैं अधिकारी ने बताया कि वे सभी बीमारी से उबर चुके हैं। अब वे या तो आइसोलेशन में हैं या सामान्य गतिविधि शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर नए संक्रमितों में कोविड के हल्के लक्षण हैं और परिसर में नियमित रूप से उनकी स्थिति की निगरानी हो रही है। तमन नाथ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों में से किसी ने भी परिसर नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि कोविड की स्थिति में सुधार हुआ है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3twO5iK
https://ift.tt/3Kdi9ps
No comments