कलबुर्गी कर्नाटक के कलबुर्गी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर तीन पत्रकारों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कार्यक...

कलबुर्गी कर्नाटक के कलबुर्गी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर तीन पत्रकारों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी गई। उन्हें सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उन्हें गणवेश नहीं पहना था। मतलब वह आरएसएस की यूनिफॉर्म, काली टोकी, सफेद फुल शर्ट, भूरे रंग की पैंट, कैनवास बेल्ट, भूरे मोजे और काले रंग के जूते नहीं पहने थे। दो पत्रकारों और एक फोटोजर्नलिस्ट शुक्रवार को आएसएस के कार्यक्रम की कवरेज करने पहुंचे थे। उन्होंने सामान्य पैंट शर्ट पहना था। आरएसएस का यह कार्यक्रम संक्रांति उत्सव था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन भागवत थे। तीनों पत्रकारों को जाते समय गेट पर रोका गया। उन्हें यूनिफॉर्म पहनकर न आने का कारण भी पूछा गया। पत्रकारों के लिए भी लागू था ड्रेस कोड पत्रकारों ने बताया कि जब उन्होंने बताया कि वे संघ के नहीं हैं। वे पत्रकार हैं और कार्यक्रम की करवेज करने के लिए आए हैं। वे ड्रेस कोड फॉलो नहीं कर सकते हैं लेकिन गेट पर उनकी नहीं सुनी गई और उन्हें वापस जाने को कहा गया। वहां मौजूद स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ता ने कहा कि उसने पत्रकारों को ड्रेस कोड के बारे में पहले ही बता दिया था कि उन्हें बिना आरएसएस यूनिफॉर्म के एंट्री नहीं मिलेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3npwNjp
https://ift.tt/31ZUkA6
No comments