Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

क्या 31 जनवरी तक खुलेंगे सकेंगे स्कूल?, हर रोज आ रहे हजारों केसेज से संशय

जयपुर राजस्थान में लगातार बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 कक्षा तक की स्कूलें 30 जनवरी तक के लिए बंद कर रखी है। 9 जनवरी...

जयपुरराजस्थान में लगातार बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 कक्षा तक की स्कूलें 30 जनवरी तक के लिए बंद कर रखी है। 9 जनवरी को जारी संसोधित गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश में 31 जनवरी को स्कूल खोले जा सकेंगे। कोरोना के वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा कि 31 जनवरी को स्कूलें खोलने की अनुमती मिल सकेगी। चुंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार फैल रहा है। वैक्सीनेशन के बावजूद मौतों का आंकड़ा भी बढ रहा है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक स्कूलें बंद रखने के नए आदेश जल्द आने वाले हैं। जब स्कूलें बंद के आदेश हुए उस दिन 355 नए संक्रमित थे तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने 2 जनवरी को जयपुर में 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 9 जनवरी तक स्कूलें बंद रखने के आदेश जारी किए थे। 2 जनवरी को प्रदेश में 355 नए संक्रमित पाए गए थे। बाद में 5 जनवरी को संसोधित आदेश में 17 जनवरी तक स्कूलें बंद रखने के आदेश दिए गए। 5 जनवरी को राजस्थान में 1883 नए संक्रमित मिले थे और 2 मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद 9 जनवरी को गाइड लाइन में फिर से संशोधन हुआ और पूरे प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए। 9 जनवरी को प्रदेश 5660 नए संक्रमित सामन आए थे। पिछले 8 दिन में 1 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले, औषत 13,199 प्रतिदिनराजस्थान में पिछले 8 दिन में यानी 19 जनवरी से 26 जनवरी तक 1 लाख 5 हजार 596 नए संक्रमित मिले हैं। अर्थात पिछले 8 दिन में औषत 13,199 नए संक्रमित प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इस दरमियान 142 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें भी हुई है। इस कदर बढ रहे संक्रमण को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा कि 31 जनवरी को स्कूलें खोलने की अनुमति मिल जाएगी। जो नए संक्रमित सामने आ रहे हैं उनमें अधिकतर वे लोग शामिल हैं जिन्होने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली है। मृतकों में भी अधिकतर संक्रमित ऐसे हैं जो वैक्सीन लगा चुके थे। यहां देखें पिछले 8 दिनों के संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा19 जनवरी - नए संक्रमित 13,398, मौतें - 12 20 जनवरी - नए संक्रमित 14,079, मौतें - 13 21 जनवरी - नए संक्रमित 16,878, मौतें - 15 22 जनवरी - नए संक्रमित 14,829, मौतें - 17 23 जनवरी - नए संक्रमित 14,112, मौतें - 19 24 जनवरी - नए संक्रमित 9,480, मौतें - 23 25 जनवरी - नए संक्रमित 9,771, मौतें - 22 26 जनवरी - नए संक्रमित 13,049, मौतें - 21 15 साल से कम आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं राजस्थान में 3 जनवरी 2022 को 15 से 18 साल तक की आयु के बच्चों के वैक्सीन लगना प्रारम्भ हो गया लेकिन 15 साल से कम आयु के बच्चों की वैक्सीन अभी नहीं आई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्र सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं कि छोटे बच्चों के लिए भी वैक्सीन लगाना प्रारम्भ किया जाए क्योंकि विश्व के कई देशों में 2 साल तक की आयु के बच्चों के वैक्सीन लगाई जा रही है। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। हालांकि केन्द्र सरकार ने अभी तक छोटे बच्चों के वैक्सीनेशन के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3u6rz0j
https://ift.tt/3uadKxR

No comments