इंदौर एमपी के इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police Action) ने एक पटवारी को बंटवारे की जमीन का नया नक्शा राजस्व रिकॉर्ड...

इंदौर एमपी के इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police Action) ने एक पटवारी को बंटवारे की जमीन का नया नक्शा राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के बदले सरपंच से 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार को रंगेहाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जानकारी दी। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि पटवारी सुबोध सुमेले को दर्जी कराड़िया के ग्राम पंचायत परिसर में रंगे हाथों पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पटवारी इस गांव के सरपंच कमल चौधरी से रिश्वत के रूप में 40,000 रुपये ले रहा था। उन्होंने बताया कि सरपंच को बंटवारे की अपनी जमीन का नया नक्शा राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराना था। इस काम के बदले पटवारी की तरफ से रिश्वत की अनुचित मांग से तंग आने के बाद सरपंच ने ही लोकायुक्त पुलिस को उसकी घूसखोरी के बारे में शिकायत की थी। पटवारी ने सरपंच से 5,000 हजार रुपये पहले ही ऐंठे थे। बघेल ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी के मुताबिक आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बॉन्ड भरवाकर आरोपी को इस बात के लिए कानूनन पाबंद किया गया है कि घूसखोरी के मामले की जांच के संबंध में उसे जब भी बुलाया जाएगा, वह लोकायुक्त पुलिस के सामने तय तारीख को हाजिर हो जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3JYO90b
https://ift.tt/33o7veE
No comments