जयपुर राजस्थान में जहां सर्दी और कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी सड़क हादसों का डर बढ़ा रही है। वहीं इसी बीच प्रदेश में एक रॉन्ग टर्न ने 8 ...

जयपुर राजस्थान में जहां सर्दी और कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी सड़क हादसों का डर बढ़ा रही है। वहीं इसी बीच प्रदेश में एक रॉन्ग टर्न ने 8 लोगों को काल का ग्रास बना दिया। पहला हादसा जयपुर के मौजमाबाद के एनएच हाइवे पर हुआ। इसमें पिता के दाह संस्कार करने जा रहे एक शिक्षक मुकेश यादव की तेज रफ्तार कार अचानक टर्न कर रहे ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में शिक्षक मुकेश के अलावा साथी शिक्षक कैलाश जाट, रामनिवास, बलजेंद्र की भी मौत हो गई। वहीं एक शिक्षक सांवरलाल बुरी से घायल है। घटना के बाद मौके पर लगा लंबा जाम बताया जा रहा है कि हादसे के बाद हाइवे पर 5 किमी तक लंबा जाम लग गया। वहीं कार ट्रेलर में फंस कर रह गई। घायल इस दौरान खू से लथपथ तड़पते रहे। इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लंबा जाम लगने के कारण ही घायलों को अस्पताल ले जाने में समय लगा। 4 लोगों की मौके पर ही मौत इधर भीलवाड़ा में अजमेर- भीलवाड़ा सिक्सलेन पर लाबिया टोल के पास मंगलवार को रात 10.30 बजे बड़ा हादसा हुआ। यहां एक बेकाबू कार डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन में दूसरी लेन में चल रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एक दंपत्ति- पुत्र समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पिता का पैरों का इलाज करवा कर परिवार रेलमंगरा अपने गांव लौट रहा था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EZG5bV
https://ift.tt/3n0qKle
No comments