लखनऊ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव बहुत दूर नहीं। नेताओं के बयान बता रहे हैं कि राजनीतिक पारा चढ़ चुका है। चुनावों में उत्तर प्रदेश की ...

लखनऊ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव बहुत दूर नहीं। नेताओं के बयान बता रहे हैं कि राजनीतिक पारा चढ़ चुका है। चुनावों में उत्तर प्रदेश की लड़ाई सबसे रोचक होने की उम्मीद है, जहां से खुद पीएम नरेंद्र मोदी सांसद हैं। ऐसे में यूपी पर फोकस करते हुए ऐसे अनूठे स्थानों से अनूठी कवरेज होगी, जिनका अपना ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व है। इन ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए समझा जा सकेगा कि सबसे बड़े सूबे में क्या सियासी खिचड़ी पक रही है। यूपी के चार कोनों से ग्राउंड रिपोर्ट चिताओं के बीच सियासत का अनुष्ठानपीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस का मणिकर्णिका घाट महाश्मशान कहा जाता है, जहां चिता की अग्नि कभी बुझती नहीं। लाशों की कतार लगी होने के बावजूद यहां मौत का मातम नहीं मनाया जाता। मुर्दों के बीच में बहस चलती रहती है, देश-दुनिया और राजनीति की। तो इस चुनाव को लेकर क्या चल रहा है? कितना असर पड़ा है श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का? जवाब के लिए नवभारत गोल्ड पर जाएं। देखिए किसकी अर्जी लगती है गोरखधाम मेंबनारस की ही तरह पावर सेंटर बनकर उभरा है गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर। सीएम योगी आदित्यनाथ यहीं के महंत हैं। देश की राजनीति में शुरू से यह मठ सक्रिय भागीदारी निभाता आया है। इस बार कितना असर होगा यहां का? कल्कि अवतार की राह देखता यह शहर छूट गया कहीं पीछेचुनावी यात्रा संभल भी जाएगी, कल्कि अवतार की स्थली। कलियुग में देश-समाज पर सबसे ज्यादा असर डालने वाली चीज राजनीति ही है, तो क्यों न आज की सियासत को उसी जगह समझा जाए, जहां कल्कि अवतार होने का दावा है। रावण के गांव में राम का नाम कितना भारी?ग्रेटर नोएडा से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर दादरी विधानसभा क्षेत्र में बिसरख पड़ता है। मान्यता है कि यह रावण के पिता विश्रवा ऋषि का गांव था और उन्हीं के नाम पर इसका नाम पड़ा। आज जब हर तरफ मंदिरों की बात हो रही है, तो क्या यहां मौजूद रावण के मंदिर की भी सुध ली जाएगी? राम के नाम वाली राजनीति में कितना फिट बैठता है रावण का गांव? इसका पता आपको यहीं चलकर लगेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zsvrcJ
https://ift.tt/3fbIXs1
No comments