बिहार और झारखंड की हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए अब आपको न टीवी चैनल खोलने की जरुरत है और न ही इधर उधर ताक-झांक करने की। हम आपको इस पेज पर रोज ...

बिहार और झारखंड की हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए अब आपको न टीवी चैनल खोलने की जरुरत है और न ही इधर उधर ताक-झांक करने की। हम आपको इस पेज पर रोज ही दोनों राज्यों के हर जिले, हर कस्बे की ब्रेकिंग न्यूज, लाइव खबरें और अपडेट दिया करेंगे। यानि आप बस एक क्लिक करेंगे और ब्रेकिंग न्यूज आपके सामने हाजिर होगी। करना सिर्फ इतना है कि समय-समय पर इस पेज को रीफ्रेश करते रहें और बिहार-झारखंड की हर खबर से वाकिफ होते जाएं। Live 12:30 PM- पटना में ट्रक पर लदी शराब की खेप जब्त बिक्रम थाने के वजीरपुर मोड़ के पास सोमवार की शाम पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। शराब हरियाणा से बुक हुई थी। जिसे पटना और उसके आस पास ठिकाना लगाने की योजना थी।मद्य विभाग एवं बिक्रम पुलिस की तत्परता से शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फिर गया। अधिकारियों के मुताबिक मद्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-139 के रास्ते एक यूपी की ट्रक से भारी मात्रा में शराब पटना की ओर ले जाई जा रही है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एनएच पर कई जगहों पर नाकेबंदी कर दी गई। पूरा दिन बीत गया पर ट्रक उस रास्ते नहीं गुजरा। थकी मांदी पुलिस की टीम लौटना ही चाह रही थी कि यूपी नंबर का एक ट्रक आता दिख गया। ट्रक को देखते ही पुलिस ने रोक लिया। चालक से पूछताछ के दौरान पता चल गया कि ट्रक में शराब लदी है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाने ले आई। ट्रक के डल्ले को प्लाईवुड से पूरी तरह सील कर दिया गया था। घंटो मशक्कत के बाद प्लाईवुड को हटाया गया तो उसके भीतर शराब के 650 कार्टन सजाकर रखे गए थे। पुलिस ने शराब से भरे कर्टन को उतारा। गिनती करने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि 650 कार्टन में 5726 लीटर शराब की बरामदगी हुई है। Live 11 AM- झारखंड में नक्सलियों को मदद करने वालों की बिहार से गिरफ्तारीबक्सर - नक्सलियों को मदद पहुंचाने वाले आपराधिक चरित्र के तीन युवकों को बक्सर पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। इनके पास से 12 लाख रुपये व 14 से अधिक फोन बरामद हुए हैं। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ झारखंड की पुलिस ने लुक ऑउट नोटिस भी जारी कर रखा है। इनके नाम निवेश कुमार पुत्र सुभाष पोद्दार आदर्श नगर, थाना धुर्वा, जिला रांची, शुभम कुमार पोद्दार, पुत्र अशोक पोद्दार, कुमहार टोली, थाना खूंटी, जिला खूंटी, ध्रुव कुमार पिता बलराम सिंह, ग्राम सोनपुर, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची है। Live 10 Am- बिहार में इस दिन पीक पर होगी तीसरी लहर Live 9 AM- बिहार में आज शाम से लेकर कल बारिश के आसार Live 8 AM- दिव्यागों को मिलेगा सरकारी तोहफा गोपालगंज - कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगजनों को आज दिया जाएगा उपकरण, ट्राई साइकिल व अन्य जरूरी सामान। एडिप योजना के तहत चयनित लाभुकों के लिए आयोजित है कार्यक्रम। जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन के द्वारा किया जायेगा वितरण। कोविड गाइडलाइन के तहत सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग। Live 7 AM- बिहार में कोरोना का प्रकोप तेजबिहार में कोरोना की तीसरी लहर का खराब असर दिखने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की सोमवार की रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मृतकों में 6 साल की एक बच्ची भी शामिल है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GeUN0k
https://ift.tt/3f7U9FY
No comments