Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Lockdown News : बिहार में लगेगा लॉकडाउन! कोरोना की तीसरी लहर का सीरियल ब्लास्ट जारी, आज नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

पटना कोरोना की तीसरी लहर की तीव्रता देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कांप उठे हैं। ये स्वभाविक भी है क्योंकि एकाएक जिस तरह से कोरोना की तीस...

पटना कोरोना की तीसरी लहर की तीव्रता देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कांप उठे हैं। ये स्वभाविक भी है क्योंकि एकाएक जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैला है उसकी उम्मीद भी नहीं थी। ऐसे में नीतीश आज बड़ा फैसला ले सकते हैं। ये हो सकते हैं नीतीश के बड़े फैसले नवभारत टाइम्स को सूत्रों से जानकारी मिली है कि नीतीश काफी कड़े फैसले लेने जा रहे हैं। आज यानि मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) के साथ बैठक में नीतीश बिहार के स्कूल-कॉलेज को बंद किए जाने का फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा जिम-पार्क-मॉल से लेकर कई और ऐसी जगहें जहां ज्यादा भीड़ रहती है, उन सब जगहों पर भी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं। बिहार में कोविड गाइडलाइंस के वर्तमान नियम 5 जनवरी यानि कल तक ही लागू रहेंगे। ऐसे में नीतीश नियमों में ढील को खत्म कर फिर से पाबंदियों की ओर बढ़ सकते हैं। उधर पटना में कई डॉक्टर और नेता तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सोमवार को ही नीतीश ने दे दिए संकेत सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार में 6 फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है। इस बीच क्या सूबे में लॉकडाउन लगेगा या फिर प्रतिबंधों () को और कड़ा किया जाएगा, इस पर मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Bihar Crisis Management Meeting) की बैठक है। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने सोमवार को जनता दरबार के बाद ही दे दिए थे। नीतीश कुमार ने कहा- हमें अलर्ट रहना होगाबढ़ते कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिस तरह की रिपोर्ट आई इसको लेकर हमें अलर्ट रहना होगा। सब जगह की रिपोर्ट लेकर कल हमें कोई निर्णय लेना पड़ेगा। बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, वहां हम गए थे और इस बारे में बात की। लेकिन वहां से आने के बाद जिस तरह से मामला सामने ये तो बिल्कुल चौंकाने वाला है। जिस तरह केस सामने आ रहे पाबंदी तो लगानी पड़ेगी। 'बिहार में केस का बढ़ना परेशानी की बात'मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 7-8 दिनों, 10 दिनों से थोड़ा-थोड़ा बढ़ रहा था लेकिन अब तो ये अचानक ही बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। देशभर में केस आ रहे लेकिन राज्य में बढ़ना परेशानी की बात है, इसके लिए फैसला लेना होगा। इस पर हम आज शाम तक रिपोर्ट लेने के बाद मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा वगैरह की कोई समस्या नहीं है, ऑक्सिजन की कोई कमी नहीं है। लेकिन लोगों को जागरूक तो करना पड़ेगा। साथ ही सजग रहना पड़ेगा। सूबे में अभी क्या है कोरोना की स्थितिबिहार में 31 दिसंबर से ही कोरोना विस्फोट जारी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल 344 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इनमें अकेले 160 राजधानी पटना से जबकि 88 गया जिले से हैं। वहीं राज्य में एक्टिव केस की तादाद (जो कभी 50 के नीचे थी) वो बढ़कर 1385 हो चुकी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HxRWQh
https://ift.tt/3Hz9ziM

No comments