चिकमंगलुरु कर्नाटक के चिकमंगलुरु जिले के एक स्टेट रन कॉलेज में हिजाब को लेकर माहौल गर्म है। कॉलेज प्रशासन ने मुस्लिम छात्राओं का क्लासरूम...

चिकमंगलुरु कर्नाटक के चिकमंगलुरु जिले के एक स्टेट रन कॉलेज में हिजाब को लेकर माहौल गर्म है। कॉलेज प्रशासन ने मुस्लिम छात्राओं का क्लासरूम में हिजाब पहनकर आना प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि क्लासरूम छोड़कर वे कॉलेज के पूरे परिसर में हिजाब पहन सकती हैं। इस फैसले के पीछे दूसरे ग्रुप के छात्रों का दबाव बताया जा रहा है जो निर्धारित ड्रेस कोड की मांग करते हुए भगवा साफा पहनकर कैंपस आए थे। कोप्पा तालुक के बालागडी स्थित डिग्री कॉलेज ने स्पष्ट किया कि क्लासरूम छोड़कर छात्राएं कॉलेज परिसर में कहीं भी हिजाब पहन सकती हैं। दो सालों में यह दूसरी बार हो रहा है जब छात्रों के एक समूह ने हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने वाली मुस्लिम छात्राओं का विरोध किया। भगवा शॉल पहनकर कॉलेज चले आए छात्र पिछले साल इन छात्रों ने कॉलेज प्राधिकरण से ड्रेस कोड का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर इन छात्राओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा था। सोमवार को विरोध फिर तेज हो गया जब प्रदर्शनकारी छात्र भगवा चोला और चुनरी पहनकर कॉलेज आए। कुछ स्टाफ मेंबर ने प्रिंसिपल अनंत एस से इसे लेखर शिकायत की लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र तब तक अड़े रहे जब तक हिजाब पहने छात्राओं को भी ऐसा ही करने को नहीं कहा गया। 'हिजाब पहनना ड्रेस कोड का उल्लंघन नहीं'प्रिंसिपल अनंत ने बताया कि हिजाब पहनना कॉलेज ड्रेस कोड का उल्लघंन नहीं माना जाएगा। उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर पैरंट्स मीटिंग के दौरान चर्चा हुई थी और हमने छात्रों को सलाह भी दी थी।' प्रिंसिपल ने कहा कि मुद्दा जल्द ही सुलझाया जाएगा। मामले में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामला सुलझाने की जिम्मेदारी कॉलेज की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FXKBsP
https://ift.tt/3ePOkwO
No comments