पटना: 2020 के विधानसभा चुनावों में 5 सीटें हासिल करने के बाद बिहार () में असदुद्दीन ओवैसी ने विधानपरिषद चुनाव (Bihar Legislative Council ...

पटना: 2020 के विधानसभा चुनावों में 5 सीटें हासिल करने के बाद बिहार () में असदुद्दीन ओवैसी ने विधानपरिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Elections 2022) में भी ताल ठोकने का मन बना लिया है। बिहार विधानसभा में वैसे तो ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच विधायक हैं लेकिन विधानपरिषद यानि उच्च सदन () में उसका एक भी सदस्य नहीं है। ऐसे में ओवैसी परिषद में भी अपनी पैठ बनाना चाहते हैं। सीधा-सीधा ऐसे समझिए कि ओवैसी का प्लान अब बिहार के दोनों सदनों में अपनी दखल दिखाने का है। बिहार विधानपरिषद चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी अब ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने राज्य में पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधानपरिषद की 24 खाली सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एआईएमआईएम ने भविष्य में अपने लिए एक बड़ी भूमिका की कल्पना करना भी शुरू कर दिया है। एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के अनुसार 'अभी तक, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के परामर्श से, हमने सभी 24 विधान परिषद सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है ।' यही नहीं मुजफ्फरपुर में VIP विधायक मुसाफिर सहनी के निधन के बाद खाली हुई बोचहा सीट पर भी AIMIM अपना उम्मीदवार उतारेगा। विधानसभा चुनाव में AIMIM का प्रदर्शन 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जब एआईएमआईएम ने सीमांचल के जिलों में छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, तब वह एक सीट बटोर पाई थी। इसके बाद किशनगंज, कटिहार और अररिया में इसने 2019 में किशनगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की। इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 24 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे और पांच सीटें झटक लीं, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में ओवैसी को लगता है कि उनकी पार्टी बिहार विधानपरिषद चुनाव में भी हैरान कर सकती है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3IxFj8i
https://ift.tt/3G2MFyW
No comments