जयपुर राजस्थान में बारिश बंद होने के साथ हालांकि कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। बीते कुछ दिनों में तापमान में हल्की ...

जयपुरराजस्थान में बारिश बंद होने के साथ हालांकि कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। बीते कुछ दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि रात का पारा अभी भी रोज 2 से 3 डिग्री गिरता दिखाई दे रहा है। बीते 2 दिन पहले जहां प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास था। जो सोमवार की रात 8 डिग्री के नीचे पहुंचा है। मौसम के जानकारों की मानें, तो 26 जनवरी तक प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। आने वाले दिनों में टेम्परेचर मॉडरेट रहेगा। दो से 3 डिग्री तक का बदलाव हर रोज बना रहेगा। तापमान में होगी हल्की गिरावट मौसम के जानकारों के अनुसार 26 जनवरी तक सुबह- शाम चलने वाली शीत लहर,घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर भी सताएगी। 27 जनवरी से उत्तरी हवाओं का असर कम होने से तापमान बढ़ेगा और कोल्ड डे से राहत मिलने लगेगी। 28 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन की परिस्थिति बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। राज्य के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर सम्भाग के कुछ भागों में 24-28 जनवरी को शीतलहर चलने की सम्भावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान कहीं कहीं 2 से 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3KJVUb4
https://ift.tt/33R3qA1
No comments