पटना बुधवार की जोरदार बारिश के बाद राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह धूप खिली। हालांकि बेमौसम बारिश से पटना के कई इलाकों में जलजमाव भी हो ...
पटना बुधवार की जोरदार बारिश के बाद राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह धूप खिली। हालांकि बेमौसम बारिश से पटना के कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रह सकता है। आज भी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र पटना की अधिकारी आरती गुप्ता ने जानकारी दी कि पश्चिम बिहार और इसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्रतल से 0.9 किलोमीटर तक फैला है। इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान ज्यादातर जिलों में बारिश का अनुमान है। इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान उत्तर पूर्व बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर के अनेक स्थानों पर बादलों के गरजने के साथ मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। बिहार के दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका, जमुई और दक्षिण मध्य बिहार में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, जहानाबाद में कुछ जगहों पर भी बारिश के आसार हैं। 15 जनवरी से फिर बढ़ सकती है ठंड मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 15 जनवरी से आसमान साफ होने लगेगा। इसके बाद से राज्य में पारा 2 से 4 डिग्री तक लुढ़केगा। कल की बात करें तो पटना में अधिकतम 22 और न्यूनतम 15.4, गया में अधिकतम 20.7 और न्यूनतम 14.2, मुजफ्फरपुर में अधिकतम 21 और न्यूनतम 16.7, भागलपुर में अधिकतम 21.6 और न्यूनतम 15.9, मोतिहारी में अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस को न्यूनतम 14.5 डिग्री तापमान रेकॉर्ड किया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fgLocE
https://ift.tt/3qmcp4M
No comments