खरगोन एमपी (Madhya Pradesh Today News) के खरगोन में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। आठ साल का एक बच्चा घर में बैठकर टीवी पर 'तेरी मेहरबानिय...

खरगोन एमपी (Madhya Pradesh Today News) के खरगोन में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। आठ साल का एक बच्चा घर में बैठकर टीवी पर 'तेरी मेहरबानियां' फिल्म देख रहा था। फिल्म में कुत्ते को देखकर बच्चा भावुक हो गया है। साथ ही उसे कुत्ता पसंद आ गया है। इसके बाद वह टीवी से कुत्ते को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा है। नासमझी में उसे कुछ नहीं सूझा तो उसने बल्ले से टीवी स्क्रीन पर मार दिया। शोर सुनकर घर के लोग घबरा गए। यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरनिया का है। होटल संचालक मनीष गंगराड़े का आठ वर्षीय बेटा अपने माता-पिता से कुत्ता लाने की जिद कई दिनों से रोजाना कर रहा था। कुत्ता पाने की चाह उसके मन में थी। रविवार दोपहर घर पर एलईडी टीवी में फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' चल रही थी। इसमें जैकी श्राफ के साथ कुत्ते का सीन चल रहा था, जिसे देख आठ वर्षीय बालक का कुत्ता प्रेम फिर से जाग गया। उसे पाने की चाह में बच्चा एलईडी टीवी से कुत्ता निकालने की कोशिश करने लगा और घर पर रखे बल्ले से एलईडी टीवी पर दे मारा। इस घटना को देख घरवाले कुछ समझ नहीं पाए। शोर सुनकर लोग दौड़ते हुए टीवी के पास आए। इस दौरान बैट मारकर बच्चा खड़ा था। हालांकि टीवी को छोड़कर इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की जानकरी लगते ही आसपास के लोग भी होटल संचालक के घर पहुंचने लगे। साथ ही इस मामले के बारे में जानकारी लेने लगे। अब यह खबर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि हालांकि इस घटना में कोई घायल या नुकसान होने की सूचना नहीं है लेकिन गांव में जैसे ही ये बात फैली कई लोग होटल संचालक के घर वाकया पूछने पहुंच गए। गांव सहित आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा का विषय है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3naFfD6
https://ift.tt/3qbfXXs
No comments