सिवनी एमपी (Madhya Pradesh Dear Viral Video) में जंगली जानवरों के अनोखे वीडियो सामने आते रहते हैं। छिंदवाड़ा स्थित पेंच नेशनल पार्क का एक...

सिवनी एमपी (Madhya Pradesh Dear Viral Video) में जंगली जानवरों के अनोखे वीडियो सामने आते रहते हैं। छिंदवाड़ा स्थित पेंच नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को पर्यटकों ने शूट किया है। वायरल वीडियो में एक हिरण ने ऊंची छलांग लगाई है। वहां मौजूद पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया है। हिरण की इतनी ऊंची छलांग एमपी में हाल के दिनों में शायद ही कोई देखा होगा। हिरण की इतनी लंबी छलांग को देखकर शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। मगर वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हिरण तलाब की तरफ से आता है। सड़क के करीब पहुंचने से पहले ही वह उस पार जाने के लिए छलांग लगा देती है। हिरण हवा में करीब 10 फीट की ऊंचाई तक ऊपर जाता है और 30 फीट लंबी पूरी सड़क एक झटके में पार कर जाती है। बताया जा रहा है कि पेंच नेशनल पार्क में इन दिनों पर्यटक खूब पहुंच रहे हैं। इस दौरान हिरण का एक झुंड उनके सामने से गुजर रहा था। पर्यटकों को देखकर हिरण इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान यह हिरण अकेले वहां पड़ गया था। पर्यटकों को देखकर वह डर गया और ऊंची छलांग लगा दी। अकेले पड़े हिरण का वीडियो लोग पहले से बना रहे थे। इस दौरान हिरण का छलांग लगाते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी एमपी के नेशनल पार्कों में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क में भी नए साल के अवसर पर छुट्टियों के दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस दौरान उन्हें जंगली जानवरों के कई रूप देखने को मिल रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3tCZei5
https://ift.tt/3frS5ss
No comments