नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक दर्जन से ज्यादा हाइराइज सोसायटियों में अब तक कई कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। एओए और मेंटिनेंस विभाग ने सोस...

नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक दर्जन से ज्यादा हाइराइज सोसायटियों में अब तक कई कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। एओए और मेंटिनेंस विभाग ने सोसायटी में एहतियातन कई पाबंदियां लगा दी गई हैं। सोसायटी में आ रहे लोगों की एंट्री कर मॉनिटरिंग हो रही है। बीते दो दिन में ग्रेनो वेस्ट की दो सोसायटी गौर सिटी 11 और 12वें एवेन्यू में हुई जांच में 37 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। 14 जनवरी तक ग्रेनो वेस्ट की अलग-अलग सोसायटी में कोरोना की जांच होगी। 14 जनवरी के लिए तैयार हुआ प्लान ग्रेनो वेस्ट की अलग-अलग सोसायटी में सोमवार से कोरोना की जांच होगी। 14 जनवरी तक पांच सोसायटी में जांच के लिए प्लान तैयार हुआ है। जिसमें सोमवार को ट्राइडेंट एंबेसी, मंगलवार को गैलेक्सी वेगा, बुधवार को गौर ऐश्वर्यम गौर सिटी-2, गुरुवार को गौर सौंदर्यम टेकजोन-4, शुक्रवार को गौर सिटी 10वीं एवेन्यू और संस्कृति विहार सोसायटी के निवासियों की कोरोना जांच की जाएगी। इन सोसायटी में मिले हैं कोरोना मरीजगौर सिटी के 11 और 12वीं एवेन्यू में 33 कोरोना केस मिल चुके हैं। पंचशील ग्रीन वन सोसायटी में 11, अरिहंत ऑर्डन में 17 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। घरों पर काम करने वाली मेड को भी होम आइसोलेशन में टेस्ट के बाद रहने की सलाह दी है। कोरोना मरीज मिलने के बाद यह लगीं पाबंदियांस्विमिंग पूल, बाहर पार्क में होने वाली स्पोर्ट्स एक्टिविटी, बिना मास्क के सोसायटी में एंट्री पर रोक, जिम संचालन को भी सोसायटी में बंद कर दिया गया है। बाहर से आने वाले मेहमानों की डिटेल मेंटिनेंस और एओए को देनी होगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/33cZ31B
https://ift.tt/3thYZse
No comments