Rajasthan weather update today : राजस्थान में 5 दिन से लगातार बारिश (Rain in Rajasthan) का दौर जारी है। एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ (wester...

Rajasthan weather update today : राजस्थान में 5 दिन से लगातार बारिश (Rain in Rajasthan) का दौर जारी है। एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ (western distrubance ) के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ कई जिलों में कई जगह ओले भी गिरे हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में 20 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में 10 एमएम तक बारिश दर्ज की गई। फिलहाल मौसम विभाग की मिली जानकारी के अनुसार मानें, तो आज से कई जिलों में बारिश का दौर थमेगा। 9जनवरी से पश्चिमी राजस्थान और 10 जनवरी से पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं कई जगह धूप खिलने की भी संभावनाएं जताई जा रही है। पिछले 24 घंटों में प्रमुख जिलों के न्यूनतम तापमानउल्लेखनीय है कि प्रदेश के लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों का तापमान बदला है। राजधानी जयपुर में जहां रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा है। वहीं फलौदी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के शेखावाटी अंचल में भी बारिश के साथ अच्छी सर्दी का अहसास प्रदेशवासियों को हुआ है। वहीं कोटा हाड़ौती संभाग के जिलों में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि हाडौती में काफी अच्छी बारिश हुई है। आगे कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने अनुसार 4 जनवरी से शुरू हुआ बारिश का दौर 8 जनवरी तक कुछ स्थानों पर जारी रहा। 9 और 10 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं आने वाले दिनों में कई स्थानों पर दिन में धूप खिलेगी। फिलहाल अभी प्रदेश में बारिश को लेकर कोई संभावनाएं नहीं दिखाई दे रही है, हालांकि सर्दी का असर बना रह सकता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32W5tma
https://ift.tt/3HRDov5
No comments