Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, गान्दरबल में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

श्रीनगर: के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ () की खबर है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के एक अध...

श्रीनगर: के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ () की खबर है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी जब तलाशी ले रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। इस बीच जम्मू कश्मीर के गान्दरबल जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। गान्दरबल में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी संगठन एलईटी/टीआरएफ (द रेसिस्टेंस फ्रंट-एलईटी का मुखौटा संगठन) से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर गान्दरबल में पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर मध्य कश्मीर जिले के शुहामा इलाके में यह कार्रवाई की गई। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान शोपियां के बरारीपुरा निवासी फैसल मंजूर, शोपियां के जयपुरा निवासी अजहर याकूब और कुलगाम निवासी नासिर अहमद डार के रूप में की गई है। पुंछ में आईईडी बरामद, डिफ्यूज किया गयाजम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को एक आईईडी बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विशेष सूचना मिलने के बाद जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर शींदरा गांव के पास से यह आईईडी बरामद की और बाद में बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने इसे डिफ्यूज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोटक पुराना लग रहा था क्योंकि जमीन के अंदर मिले आईईडी में जंग लगा चुकी थी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/AqeWmVrZs
https://ift.tt/Kdk5DJuAj

No comments