Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

केंद्रीय मंत्री ने ली SDM की क्लास, सांसद ने भी कह दिया- तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वॉइन कर लो

जोधपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का शनिवार को एक सरकारी अफसर की जमकर क्लास लेते का वीडियो वायरल हो रह...

जोधपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का शनिवार को एक सरकारी अफसर की जमकर क्लास लेते का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिस प्रशासनिक अफसर को लताड़ लगा रहे हैं वो जोधपुर के भोपालगढ़ का एसडीएम हवाई सिंह यादव हैं। कलेक्टर की मौजूदगी में शेखावत ने एसडीएम की यह क्लास उनकी सियासी बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया के रूप में ली। उन्होंने एसडीएम को संविधान के प्रति जिम्मेदारी याद दिलाते गलती का एहसास भी कराया। हालांकि, इसी अवसर पर पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम को यहां तक कह दिया कि, 'तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वॉइन कर लो'। शेखावत शनिवार को 1 दिन के दौरे पर जोधपुर में थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के डीआरडीओ हॉल में अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान मंत्री ने परिसर में मौजूद एक एसडीएम को जमकर फटकार लगाई। अब सोशल मीडिया पर इसी क्लास का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। क्या है मामला? पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ एसडीएम हवाई सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तारीफ की थी। साथ ही यह भी कहा था कि हमारे पूर्व सांसद हमारे मौजूदा सांसद से अधिक सक्रिय हैं। हमारे ऐसे ही सांसद होने चाहिए। इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपने उस कार्यक्रम में बुलवाया था क्या? शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीम को देखा तो उनसे सवाल करते हुए कहा कि आप प्रशासनिक अधिकारी है। सरकारें तो आती-जाती रहेगी। आपको 20 साल काम करना है। आप ऐसे बयान बाजी क्यों कर रहे हैं? साथ ही एसडीएम से यह पूछना डाला कि आपने उस कार्यक्रम में बुलवाया था क्या? उस कार्यक्रम के लिए जो आपने इनवाइट भी नहीं किया और सांसद के बारे में आपने कैसे बोल दिया? राजनीति करनी है तो नौकरी छोड़ दो और राजनीति करो। अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होताजोधपुर जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति 'दिशा' की यह पहली बैठक थी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक शुरू होते ही पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम यादव से सवाल करना शुरू किया ही था कि शेखावत ने उन्हें रोकते हुए बोलना शुरू किया। शेखावत ने कहा कि पब्लिक के बीच सांसद को पासिंग मार्क्स दे रहे हो। फिर भी नौकरी कर रहे हो। एक सांसद पर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया? क्या आप सांसद का हाजरी रजिस्टर लेकर घूमते हो? पद पर बने रहने की लालसा में ऐसे बोलते हो। उन्होंने एसडीएम से कहा कि सरकारें स्थाई नहीं होती। यह सरकार भी बदल जाएगी।तुमको बीस साल नौकरी करनी है। अधिकारी हो तो संविधान के अनुसार कार्य करो। अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होता। सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि तुमने हमारी सिविल सर्विस को जबरदस्त अंडरएस्टीमेट किया। हमारी सिविल सर्विस ऐसी नहीं है। इनकी निष्ठा संविधान के प्रति होती है। वे इसी बात की शपथ भी लेते है। आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या? यदि तलवे चाटने का इतना ही शौक हो तो नौकरी छोड़ो और पार्टी ज्वॉइन करो। उन्होंने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी में रहने का अधिकार नहीं है। इसे हटा दिया जाना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि इसके खिलाफ जांच करवा ली जाएगी। इस पर चौधरी ने कहा कि जांच पूरी होने तक इसे सस्पेंड कर दिया जाए। इस दौरान एसडीएम यादव माफी मांगते नजर आए। (रिपोर्ट- ललिता व्यास)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/uAWrOafi6
https://ift.tt/bzw94kHqT

No comments