Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ओडिशा में पंचायत चुनाव...पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व विधायक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आजमा रहे किस्मत

भुवनेश्वर: में होने वाले पंचायत चुनाव () में राज्य के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री, दो पूर्व विधायक, कनाडा से लौटे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एक ड...

भुवनेश्वर: में होने वाले पंचायत चुनाव () में राज्य के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री, दो पूर्व विधायक, कनाडा से लौटे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एक डॉक्टर, एमबीए छात्र, पूर्व जवान और ऐसे कई लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री और तीन बार विधायक रह चुकीं ने ढेंकानाल जिले के हिंडोल ब्लॉक के अंतर्गत गिरिधरप्रसाद ग्राम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। तीन बार की विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंचायत समिति सदस्य बनने के लिए मैदान मेंअंजलि बेहेरा बीजू जनता दल से वर्ष 2000, 2004, और 2009 में विधायक रह चुकी हैं और सत्तारूढ़ पार्टी से निकाले जाने से पहले 2009 से 2012 तक वह महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री थीं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 2014 का चुनाव हारने के बाद, बेहेरा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं। बेहेरा ने कहा, 'मेरे पिता त्रिनाथ नाइक एक मंत्री थे। मैं एक राजनीतिक परिवार से आती हूं इसलिए मेरे जीवन का लक्ष्य, किसी पद के लिए नहीं, बल्कि लोगों के लिए काम करना है। पंचायत समिति के लिए चुनाव लड़ना बुरा नहीं है। मुझे हिंडोल ब्लॉक का अध्यक्ष भी चुना जा सकता है।' पूर्व विधायक ने जिला पंचायत सदस्य के लिए भरा पर्चाभण्डारीपोखरी निर्वाचन क्षेत्र से एक पूर्व विधायक प्रफुल्ल जेना ने भद्रक जिले में जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा है। उन्होंने कहा, 'पार्टी ने मुझे चुनाव में प्रत्याशी बनाया है क्योंकि मैं एक अनुशासित सैनिक हूं, मैं जिला परिषद पद के लिए लड़ रहा हूं। मेरा उद्देश्य भद्रक जिले में बीजेडी को और मजबूत करना है।' कनाडा की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे कनाडा में काम कर चुके सॉफ्टवेयर इंजीनियर रतिकांत पांडा ने भी बीजेडी के टिकट पर नवरंगपुर जिले से जिला परिषद चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया है। पांडा ने कहा, 'मैंने अपने और परिवार के लिए पैसा कमा लिया है। अब मैं अपने जिले के लोगों की सेवा करना चाहता हूं जिन्हें कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा में विकास चाहिए। मुझे लगता है कि मैं तकनीक के प्रयोग से उनकी बेहतर सेवा कर सकता हूं।' डेंटिस्ट और आईटी पेशेवर लड़ रहे चुनावइसी तरह एक अन्य आईटी पेशेवर संतोष प्रधान पुरी जिले के ब्रह्मगिरि इलाके से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'नौकरी करना मेरे लिए कठिन नहीं है लेकिन लोगों को आत्मनिर्भर बनाना एक चुनौती है जो मैं लेना चाहता हूं।' लिपिका माझी के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक युवा डेंटिस्ट हैं जिन्होंने नवरंगपुर जिले के पापड़ाहांडी ब्लॉक से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा है। एमबीए स्टूडेंट, पूर्व फौजी भी चुनावी मैदान मेंइसी तरह उत्कल विश्वविद्यालय में एमबीए सेकंड इयर की छात्रा प्रज्ञा पारमिता जेना ने बालासोर जिले में जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया है। सन 1971 के युद्ध में भाग ले चुके 72 वर्षीय पूर्व सैनिक दुर्योधन मोहंती और सीआरपीएफ के पूर्व जवान जॉर्ज विलियम लुगून भी पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच पांच चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3g53HBS
https://ift.tt/3u43Cqi

No comments