इंदौर स्पा सेंटर (Indore SPA Center Raids Update) पर छापेमारी में अब नया मोड़ सामने आ गया है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार 18 लोगों में तीन...

इंदौर स्पा सेंटर (Indore SPA Center Raids Update) पर छापेमारी में अब नया मोड़ सामने आ गया है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार 18 लोगों में तीन बीजेपी युवा मोर्चा के नेता हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। कांग्रेस ने शनिवार को उनकी तस्वीर जारी की है। साथ ही आरोप लगाया है कि तीन में से एक आरोपी वन मंत्री विजय शाह का करीबी है। इस मामले में सियासी फजीहत झेल रही बीजेपी का कहना है कि वह आरोपों के घेरे में आए तीनों लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया है कि इंदौर के एक सैलून में जिस्मफरोशी गिरोह के खुलासे के वक्त आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए लोगों में तीन खंडवा जिले के भाजयुमो नेता हैं। ये तीनों नेता खंडवा से ही ताल्लुक रखने वाले वन मंत्री विजय शाह के करीबी हैं। उन्होंने कहा कि जिस्मफरोशी मामले में तीन भाजयुमो नेताओं के पकड़े जाने से बीजेपी की असली चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। हम वन मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं। कांग्रेस के आरोपों पर वन मंत्री शाह की प्रतिक्रिया कई प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सकी है। हालांकि, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि खंडवा की जिला बीजेपी इकाई आरोपों के घेरे में आए तीनों लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है। अगर तीनों लोग भाजयुमो से जुड़े पाए गए और जिस्मफरोशी मामले में उनकी कोई भूमिका मिली, तो प्रदेश बीजेपी इकाई की ओर से इन्हें पार्टी से बाहर निकालने की सिफारिश की जाएगी। वहीं, पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि इंदौर के विजय नगर स्थित सैलून में जिस्मफरोशी के मामले में बृहस्पतिवार को 10 महिलाओं और आठ पुरुषों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिनमें थाईलैंड की सात युवतियां शामिल हैं। अधिकारी ने पुष्टि की कि सैलून से ग्राहकों के रूप में पकड़े गए आरोपियों में खंडवा जिले के तीन लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि सैलून के अलग-अलग केबिन में ग्राहकों के साथ सभी युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में थीं। हमें वहां यौन क्रिया में प्रयोग होने वाली आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। अधिकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में सैलून संचालक ने कथित रूप से देह व्यापार का जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह हर ग्राहक से 5,000 रुपये से 10,000 रुपये वसूल कर उन्हें कैबिन के अंदर युवतियों के पास भेजता था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/34DFVL7
https://ift.tt/3FlIXjP
No comments