बिहार और झारखंड की हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए अब आपको न टीवी चैनल खोलने की जरुरत है और न ही इधर उधर ताक-झांक करने की। हम आपको इस पेज पर रोज ...
बिहार और झारखंड की हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए अब आपको न टीवी चैनल खोलने की जरुरत है और न ही इधर उधर ताक-झांक करने की। हम आपको इस पेज पर रोज ही दोनों राज्यों के हर जिले, हर कस्बे की ब्रेकिंग न्यूज, लाइव खबरें और अपडेट दिया करेंगे। यानि आप बस एक क्लिक करेंगे और ब्रेकिंग न्यूज आपके सामने हाजिर होगी। करना सिर्फ इतना है कि समय-समय पर इस पेज को रीफ्रेश करते रहें और बिहार-झारखंड की हर खबर से वाकिफ होते जाएं। Live 10 AM- बेगूसराय में अवैध शराब पर कार्रवाई177 कूट के पैकेट में विदेशी शराब एवं 40 लीटर विभिन्न ब्रांड का विदेशी शराब बरामद। बरौनी जीआरपी ने बरौनी स्टेशन पर हावड़ा दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से किया बरामद। Live 9:30 AM- कैमूर में रेल टिकटों की कालाबाजारी का खुलासा Live 9 AM- गोपालगंज में कोरोना के मामले Live 8 AM- कैमूर में पंचायत प्रतिनिधियों का गड़बड़झालाकैमूर- 15वें वित्त से वर्ष 2020-21 में 11 लाख रुपये की बिना काम किए निकासी, अवैध तरीके से राशि निकासी को लेकर डीएम ने मोहनियां के पूर्व प्रमुख से मांग स्पष्टीकरण, दर्ज होगी FIR Live 7:30 AM- बिहार में पल-पल बदल रहा मौसम बिहार में शनिवार के बाद रविवार को भी सुबह में धूप खिल गई। सूर्य देव के सुबह 8 बजे से ही दर्शन देने का मतलब साफ था कि कोहरे का असर काफी हद तक कम हुआ है। हालांकि सुबह में भी सिहरन का अहसास था। लेकिन ये मौसम भी बदलेगा क्योंकि बिहार में बारिश की आशंका जताई गई है। Live 7 Am- बिहार के वैक्सीन वाले चचा गिरफ्तार बिहार में 24 घंटे के अंदर मशहूर हुए 'वैक्सीन वाले चचा' पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल (84 साल उम्र) के खिलाफ मधेपुरा जिले के पुरैनी पुलिस स्टेशन में शनिवार को विभिन्न आईडी कार्डों का उपयोग करके कई कोविड वैक्सीन शॉट्स लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग को गुमराह करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3r46XCy
https://ift.tt/3JPwbgV
No comments