चंडीगढ़ पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हुई सुरक्षा चूक की एक रिपोर्ट राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दी है। मीडिया ...

चंडीगढ़ पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हुई सुरक्षा चूक की एक रिपोर्ट राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब सरकार ने रिपोर्ट में बठिंडा एसएसपी ने फिरोजपुर एसएसपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूप में जाने दिया। सूत्रों के अनुसार, चीफ सेक्रेटरी की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में मोटे तौर पर कहा गया है कि प्रदर्शनकारी किसान अचानक पीएम के रास्ते में आकर प्रदर्शन करने लग गए थे। यह कोई सुरक्षा चूक नहीं थी। पंजाब की तरफ से यह शुरुआती रिपोर्ट है। पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरोजपुर में पीएम सुरक्षा में जुटे सीनियर अफसरों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था। विरोध-प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैयार किया गया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Gb3GYw
https://ift.tt/3n5hJY4
No comments