मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रोन की वजह से शुरू हुई तीसरी लहर मध्य मार्च तक समाप्त हो जाएगी। यह कहना है राज्य के...
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रोन की वजह से शुरू हुई तीसरी लहर मध्य मार्च तक समाप्त हो जाएगी। यह कहना है राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का। स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देशभर में इस समय कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। ओमिक्रोन वेरियंट ने देशभर में चिंता का वातावरण निर्मित किया है। तीसरी लहर मार्च मध्य तक चल सकती है स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर मार्च मध्य तक चल सकती है। अलावा इसके प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस का नया वेरियंट न्यूक्रोन ज्यादा खतरनाक और घातक हो सकता है। टोपे ने कहा कि इन तमाम इनपुट के बाद राज्य की स्वास्थ्य मशीनरी किसी भी नए वेरियंट का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि न्यूक्रोन वेरियंट के बारे में यह बताया जा रहा है कि इसमें मृत्युदर 30% तक जा सकती है तथा यह ओमिक्रोन की तरह ही तेजी से फैलता है। हालांकि सुकून की बात यह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस पर शोध कर रहा है और अब तक इस नए वेरियंट से संक्रमित नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। इसलिए फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। मुंबई में कोरोना के 1,160 नए मामले रविवार को मुंबई में कोरोना के 1,160 नए मामले आए और 2,530 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। दस मरीजों की मौत हुई। पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.5 फीसद होने से ऐक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 10,797 रह गई। शनिवार को कोरोना के 1,411 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों की मौत हुई थी। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया, 'अधिक टेस्टिंग के बाद भी नए मरीज कम मिल रहे हैं। जल्द ही नए मरीजों की संख्या तीन डिजिट में आ जाएगी। देश की 75 फीसद वयस्क आबादी को अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। देश में रविवार को 893 लोगों की मौत दर्ज की गई। इस दौरान 2.34 लाख केस आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 1,250 कम हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/98MBEseyh
https://ift.tt/KQdjz3bi4
No comments