पटना : आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट मामले को लेकर आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है। रेलवे के अभ्यर्थी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।...

पटना : आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट मामले को लेकर आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है। रेलवे के अभ्यर्थी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। पिछले चार दिन से छात्र आंदोलन कर रहे थे और अब छात्र संगठनों ने बंद बुलाया है। बिहार की विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन भी दिया है। आज फिर छात्र और पुलिस आमने-सामने रेलवे रिजल्ट को लेकर पिछले चार दिनों से सड़क पर छात्रों का भारी आक्रोश देखा गया। जिसके बाद प्रशासन ने इन्हें शांत करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े और कई जगह हवाई फायरिंग करनी पड़ी। 500 से अधिक आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने छात्रों के इस आंदोलन को काबू में करने के लिए छह कोचिंग संस्थानों और 16 छात्रों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। अभ्यर्थियों को मिला चार छात्र संगठनों का साथ रिजल्ट से शुरू हुआ विवाद अब पॉलिटिक्स का सेंट्रिक पॉइंट बन गया है। बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े नेता इसमें कूद गए। छात्र संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान कर दिया। आंदोलन के समर्थन में 4 छात्र संगठन उतर आएं हैं। जिससे आंदोलन कर रहे छात्रों को मजबूती मिलेगी। वहीं राजद, वाम और तमाम महागठबंधन की पार्टियां छात्रों के समर्थन में उतर आईं हैं। छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव की पार्टी वहीं, आरआरीबी के प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों का समर्थन करते हुए में पप्पू यादव ने ऐलान किया कि उनकी जन अधिकार पार्टी भी छात्रों के प्रदर्शन में सड़क पर उतरेगी। इसको लेकर पप्पू यादव ने मंगलवार को ही कहा था कि उनकी पार्टी पूरे बिहार में आरआरबी छात्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rVrcTE
https://ift.tt/3ALKzCI
No comments