Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

त्रिपुरा की सुखसागर झील में 100 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों के शव मिले, लोग खाने के लिए उठा ले गए!

अगरतला: अमेरिका के कैलिफोर्निया से आए 100 से ज्यादा प्रवासी पक्षी पर्पल मूरेंस त्रिपुरा के गोमती जिले में स्थित विशाल में मृत पाए गए हैं।...

अगरतला: अमेरिका के कैलिफोर्निया से आए 100 से ज्यादा प्रवासी पक्षी पर्पल मूरेंस त्रिपुरा के गोमती जिले में स्थित विशाल में मृत पाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया बहुत से लोग मृत पक्षियों को खाने के लिए ले गए हैं और जबकि कई को आवारा कुत्ते उठा ले गए। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) ने बताया कि गोमती जिले के विशाल सुखसागर झील में मृत पाए गए पक्षियों की पहचान पर्पल मूरेंस के रूप में की गई है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को चेताया कि इन मृत पक्षियों को न खाएं क्योंकि यह जहरीला हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि मृत पक्षी झील में उतराते मिले। गोमती संभाग के वन अधिकारी महेंद्र सिंह और उदयपुर के उपमंडलीय वन अधिकारी कमल भौमिक बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए कुछ मृत पक्षियों को एकत्र किया। अधिकारी ने बताया, ‘मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और मृत पक्षियों को पोस्टमॉर्टम के लिए अगरतला भेजा गया है।’ पर्पल मूरेंस प्रजाति के पक्षी थे उन्होंने बताया कि पक्षियों के मृत होने की सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ नमूने पोस्टमॉर्टम के लिए एकत्र किए। अधिकारी ने कहा, ‘पक्षियों की तस्वीर देखने से यह पता चलता है कि ये पर्पल मूरेंस थे। विभागीय अधिकारी इलाके में जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि लोग इन पक्षियों को न खाएं।' अधिकारियों ने की अपील, मृत पक्षियों को न खाएं उन्होंने कहा, ‘हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं और अगर इन पक्षियों को कीड़े मारने वाली दवाओं से मारा गया है तो इसे खाने वाले लोगों के लिए यह हानिकारक हो सकता है।’ कई लोग मृत पक्षियों को खाने के लिए उठा ले गए अधिकारी ने बताया कि इन पक्षियों के शव पूरे झील में उतराते मिले हैं और इनकी सही संख्या का बताना बहुत कठिन है। हालांकि, ऐसा लगता है कि 100 से अधिक पक्षियों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने दावा किया बहुत से लोग मृत पक्षियों को खाने के लिए ले गए हैं और जबकि कई को आवारा कुत्ते उठा ले गए।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HdcNsf
https://ift.tt/3gcNElv

No comments