भोपाल एमपी (MP Today Omicron Latest Update) में कोरोना रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। सप्ताह के अंदर ही प्रदेश में कोविड के मरीज दोगु...

भोपाल एमपी (MP Today Omicron Latest Update) में कोरोना रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। सप्ताह के अंदर ही प्रदेश में कोविड के मरीज दोगुने हो गए हैं। रविवार को प्रदेश में 151 नए मरीज मिले हैं। इंदौर फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा है। रविवार को वहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। अच्छी खबर है कि 24 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से प्रदेश में किसी की मौत नहीं है। मरीजों की संख्या के साथ ही प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है। उज्जैन में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। पूरे प्रदेश में अभी एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 608 है। रविवार को इंदौर में 80, भोपाल में 42, ग्वालियर में 6, खरगोन में पांच, सागर में पांच, बालाघाट में दो, बैतूल में दो और छिंदवाड़ा, दतिया, होशंगाबाद, जबलपुर, खंडवा, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन और विदिशा में एक-एक नए मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में अभी 0.24 फीसदी फॉजिटिविटी रेट है। ओमिक्रोन के साथ-साथ एमपी में कोरोना मरीजों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। एक महीने के अंदर 375 फीसदी एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं। दो दिसंबर तक प्रदेश में कुल 128 एक्टिव मरीज थे और दो जनवरी को 608 पहुंच गुए हैं। वहीं, सात दिन पहले दिसंबर 27 को सिर्फ 263 एक्टिव मरीज थे। सात दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या 345 बढ़ गई है। इससे साफ है कि एमपी में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उज्जैन में सबसे ज्यादा पॉजिटिवीटी रेट आईसीएमआर मॉनिटरिंग के अनुसार उज्जैन में सबसे तेजी से पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है। 10 दिनों के अंदर वहां 26 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी पहुंच गया है। इंदौर में 0.62 फीसदी, भोपाल में 0.57 फीसदी, जबलपुर में 0.53 फीसदी, खरगोन में 0.38 फीसदी, शहडोल में 0.32 फीसदी, दतिया में 0.19 फीसदी, नरसिंहपुर में 0.13 फीसदी और होशंगाबाद में 0.12 फीसदी है। इसके साथ ही बाहर से लौट रहे लोगों में ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है। सागर में पांच खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, रीवा में गोवा से छुट्टी मनाकर लौटे डॉक्टर फैमिली के चार लोग संक्रमित हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32UkNiP
https://ift.tt/3eHd3mM
No comments