Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बंगाल में यूं ही नहीं लगाना पड़ा 'मिनी लॉकडाउन', एक हफ्ते में 11 गुना बढ़े कोविड केस

कोलकाता में तेजी से पांव पसारते कोरोना वायरस के मद्देनजर बंगाल सरकार ने राज्य में 'मिनी लॉकडाउन' लगा दिया है। राज्य में स्कूल, कॉ...

कोलकाता में तेजी से पांव पसारते कोरोना वायरस के मद्देनजर बंगाल सरकार ने राज्य में 'मिनी लॉकडाउन' लगा दिया है। राज्य में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, ब्यूटी पार्लर, जू और एंटरटेनमेंट पार्क पूरी तरह बंद () रहेंगे। राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल तरीकों से होंगी। बढ़ते कोविड को लेकर ममता सरकार के इस सख्त कदम से लोग हैरान हैं। मगर राज्य सरकार ने यूं ही इतनी सख्त पाबंदियां नहीं लगाई हैं। कोलकाता में संक्रमण 14 गुना तक बढ़ा पश्चिम बंगाल में एक हफ्ते में कोविड केस 11 गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं, कोलकाता में संक्रमण के मामले इस दौरान 14 गुना से ज्यादा तक बढ़े हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रविवार को संक्रमण के 6,153 नए मामले आए, जिनमें से 3,194 मामले कोलकाता में आए। पिछले साल 26 दिसंबर को राज्य में संक्रमण के 544 और कोलकाता में 219 मामले आए थे। शनिवार को आए थे 4,512 केस, रविवार को मिले 6,153 केस राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 4,512 मामले आए थे, जिनमें से 2,398 मामले कोलकाता में आए थे। बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को आठ मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई, जबकि एक दिन पहले नौ मरीजों ने जान गंवाई थी। महामारी से राज्य में अब तक 19,781 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण दर बढ़कर 15.93 हुई राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 15.93 प्रतिशत हो गई है। रविवार को संक्रमण के मामलों की संख्या में उत्तर 24 परगना दूसरे नंबर पर रहा और वहां 994 मरीज मिले जबकि एक दिन पहले मरीजों की संख्या 688 थी। कोलकाता और उत्तर 24 परगना के अलावा हावड़ा में 595, दक्षिण 24 परगना में 280, पश्चिम बर्द्धमान में 257, हुगली में 218, बीरभूम में 140 और नदिया में 102 मामले आए। रिकवरी रेट 97.77 फीसदी हुआ बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को 2,407 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.77 प्रतिशत है। अभी तक 16,12,331 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 16,49,150 है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/31ikMVd
https://ift.tt/3Hs0lon

No comments