पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इसके नए स्वरूप ओमीक्रोन की जांच की जल्द से जल्द व्यवस्था करने का ...

पटनाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इसके नए स्वरूप ओमीक्रोन की जांच की जल्द से जल्द व्यवस्था करने का शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया। ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश का बड़ा निर्देश कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर यहां स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओमीक्रोन की जांच की जल्द से जल्द व्यवस्था करें ताकि ओमीक्रोन संक्रमितों का शीघ्र पता चल सके और समय से इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से कोरोना संक्रमण में वृद्धि के रूख देखे जा रहे हैं, इस पर पूरी नजर रखें। सीएम ने कहा- अलर्ट मोड पर रहें अफसर और कर्मचारीमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के साथ-साथ जिला अस्पताल एवं अनुमण्डल अस्पताल में भी पूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एवं दवा की पर्याप्त उपलब्धता रखने के साथ-साथ टेक्नीशियन एवं पूरी मेडिकल टीम को अलर्ट मोड में रखें। उन्होंने कहा कि '410 करोड़ कोरोना टीका का डोज दिया जा चुका है। यह हम सबों के लिये खुशी की बात है।’ स्वास्थ्य विभाग ने सीएम को दिखाया ऐक्शन प्लान समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना के बढ़ते मामले तथा उससे बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने देश में ओमीक्रोन की राज्यवार स्थिति, राज्य में पिछले आठ दिनों का प्रतिदिन जांच और संक्रमणदर आदि के संबंध में जानकारी दी। बिहार में घर पहुंचाया जाएगा मेडिकल किट स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों के लिये नोडल अधिकारी बनाये गये हैं, जो एक-एक चीज पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्पीड पोस्ट के माध्यम से कोविड गृह पृथक-वास मेडिकल किट लोगों के घर तक पहुंचाया जायेगा जिसमें घरों पर ही पृथक-वास में रहने वाले मरीजों के लिये दवा के उपयोग की विधि एवं सावधानी के बारे में जानकारी भी लिखी रहेगी। फिलहाल बिहार से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल इससे पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के आवास पर उनके पिता पूर्व विधायक दिवंगत नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की 16वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमीक्रोन की जांच के लिए सैंपल यहां से दिल्ली भेजा जाता है और वहां से इसकी जांच कर रिपोर्ट आती है। उन्होंने कहा था कि अभी इस संबंध में एक मामला सामने आया है, जांच की व्यवस्था यहीं करने को लेकर आज अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे ताकि जल्द से जल्द जांच की रिपोर्ट आ सके। बिहार में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरा लहर शुरू हुई है और इसे रोकने के लिए सारी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि ‘कोरोना के मामले काफी कम थे, 10 दिन पहले 50 से नीचे थे लेकिन उसके मामले अब बढ़ रहे हैं, खासकर पटना और गया में बाहर से आनेवाले लोगों और उनके संपर्क में आने के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हमलोग लगातार जांच की संख्या बढ़ा रहे हैं।’ बच्चों की ऑनलाईन क्लास शुरु होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि‘हमलोग इसका आकलन करेंगे। अभी हमलोगों के यहां इतनी खराब स्थिति नहीं है। जल्द ही इसका आकलन कर निर्णय करेंगे।’ IGIMS में जल्द शुरू हो सकती है जीनोम सीक्वेंसिंग वाली जांच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को पहले ही अपनी जीनोम सीक्वन्सिंग प्रयोगशाला शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमति मिल चुकी है। बिहार में ओमिक्रोन का पहला मामला शुक्रवार को पटना में सामने आया। 26 वर्षीय मरीज जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था पटना के किदवईपुरी इलाके का निवासी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कुल 158 मामले सामने आए जिसमें से सबसे अधिक 105 लोग प्रदेश की राजधानी पटना में इस रोग से संक्रमित हुए हैं । इनपुट- भाषा
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FPCZIP
https://ift.tt/3zfeFNX
No comments