जयपुर राजस्थान में शीतलहर (cold wave) एक बार तापमान में ठंड बढ़ाने के लिए तैयार है। नए साल का आगाज तेज सर्दी के साथ हुआ है। मौसम विभाग की ...

जयपुरराजस्थान में शीतलहर (cold wave) एक बार तापमान में ठंड बढ़ाने के लिए तैयार है। नए साल का आगाज तेज सर्दी के साथ हुआ है। मौसम विभाग की मानें, तो आगामी दिनों में ठंड (cold) और बढ़ेंगी। वहीं साल के पहले सप्ताह में बारिश (Rain in Rajasthan) होने की पूरी संभावना है। राजस्थान के शेखावाटी (Shekawati) अंचल की बात करें, तो यहां सर्दी बढ़ने के साथ सुबह -सुबह (morning winter) लोगों का निकला दुभर हो रहा है। सीकर जिले में पारा (sikar temperature) जमाव बिंदु के नजदीक है, लिहाजा सर्दी का असर ज्यों का त्यों बना हुआ है। साल 2021 में 6 बार सक्रिय रहा पश्चिमी विक्षोमआपको बता दें कि साल 2021 में नवंबर और दिसंबर के दौरान करीब छह बार पश्चिमी विक्षोभ का जोर रह चुका है , लिहाजा मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला है। अब नए साल में जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है।मौसम विभाग की मानें एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ इलाकों में सक्रिय होगा। इसके चलते 6 से 8 जनवरी तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। लगातार तीन दिन रहेगा शीतलहर का जोरमौसम के जानकारों की मानें, तो राजस्थान में नए साल में मॉडरेट कोल्ड वेव होगी। प्रदेश के कई जिलों में पारा जमाव बिंदु के नजदीक है। 3 व 4 जनवरी को तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी । 6 से 8 तक बरसात का जोर रहने से दिन के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले सप्ताह में ही प्रदेश के कई जिलों में पारा माइनस में जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3JB1zzE
https://ift.tt/3pJA3rD
No comments