जयपुर राजस्थान में कोरोना की रफ्तार अब डबल स्पीड से बढ़ती जा रही है। जानकार इसे कोरोना की तीसरी लहर भी मान रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राजस...

जयपुरराजस्थान में कोरोना की रफ्तार अब डबल स्पीड से बढ़ती जा रही है। जानकार इसे कोरोना की तीसरी लहर भी मान रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 1137 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 4 जनवरी को 745 नए मरीज सामने आए हैं। कोराना एक बार फिर आधे से ज्यादा जिलों में फैल गया है। जयपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज जनसुनवाई होगी। सुबह 11 बजे से मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जन की शिकायतों की सुनवाई करेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज होने वाली जनसुनवाई में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, प्रताप सिंह खाचरियावास और राज्य मंत्री राजेंद्र यादव जनसुनवाई करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामले के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक आज इधर राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। इसे लेकर गहलोत मंत्रिपरिषद की आज बैठक है। सीएम आवास में दोपहर 1 बजे कैबिनेट की बैठक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने को लेकर नई रणनीति बनाई जा सकती है। दोपहर 2 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक है। कोटा में आज सोगरिया स्टेशन का लोकार्पणकोटा रेल मंडल के लिए बुधवार को दिन ऐतिहासिक रहेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश बुधवार सुबह 11 बजे सोगरिया रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। वहीं कोटा-बीना, कोटा-नागदा, कोटा-झालावाड़ रोड मेमू ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। कोटा के सैटेलाइट स्टेशन के रूप में करीब 16 करोड़ रूपए की लागत से हेरीटेज लुक में सोगरिया स्टेशन का विकास किया गया है। स्टेशन पर दो हाईलेवल प्लेटफार्म बनाए गए हैं, वातानाकूलित वीआईपी लाउंज, प्रतिक्षालय बनाया गया है। सर्कुलेटिंग क्षेत्र में आने व जाने के लिए अलग-अलग द्वार, पार्किंग की व्यवस्था के साथ थू्र लेन भी विकसित की गई है। मेमू ट्रेन में आज से शुरू इसी तरह कोटा-बीना, कोटा-झालावाड रोड, कोटा-नागदा मेमू ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा। यह मेमू ट्रेन बुधवार को शुभारंभ सफर करेंगी। गुरूवार से इनका नियमित संचालन प्रारंभ होगा। मेमू ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने से कोटा संभाग के साथ-साथ मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों तक के यात्री लाभान्वित होंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3JGVLV6
https://ift.tt/3eSsd8S
No comments