जयपुर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार से फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। आज से ओले गिरने और कई जिलों में बारिश होने की संभावनाएं है। मंगलव...
जयपुर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार से फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। आज से ओले गिरने और कई जिलों में बारिश होने की संभावनाएं है। मंगलवार को कई जिलों में बादल छाए रहे , लिहाजा माना जा रहा है कि अब जल्द ही पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होगा। साथ ही कई जगह हल्की- मध्यम बारिश हो सकती है। फिलहाल वेदर सिस्टम बदलने के चलते शेखावाटी समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है। आने वाले तीन दिन में यहां पारा लगभग 4 से 5 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। इन जिलों में आज बारिश की संभावना मौसम केन्द्र जयपुर की मानें, तो बुधवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से (ऑरेंज अलर्ट) जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कल हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। कई स्थानों में ओले गिर सकते हैं। अगले सप्ताह तक प्रदेश दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रियमौसम के जानकारों की मानें, तो अगले सप्ताह तक प्रदेश दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार संभागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पांच संभागों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दोनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते पांच दिन तक राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इधर बीते दो दिन से प्रदेश में चल रही शीतलहर के चलते लोग ठिठुरन और सर्दी से जूझ रहे हैं। किसानों के लिए भी अलर्टइधर बिगड़ते मौसम के बीच विशेष कृषि मौसम सलाह जारी की गई है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के किसानों को आगाह किया गया है कि वे अपनी फसलों का विशेष ध्यान रखें।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3JKrV2b
https://ift.tt/32WFhY5
No comments