Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Saran Hooch Tragedy : सारण जहरीली शराबकांड में 15 लोगों की मौत के बाद 'छोटी' कार्रवाई, थानेदार और चौकीदार सस्पेंड

छपरा: सारण () जिले के मकेर, अमनौर और मरहौरा प्रखंड के अंतर्गत पिछले तीन दिनों में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 15 लोगों की...

छपरा: सारण () जिले के मकेर, अमनौर और मरहौरा प्रखंड के अंतर्गत पिछले तीन दिनों में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं साल की शुरूआत में ही नालंदा () जिले में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हुई थी। इस केस में एक बार फिर से सरकारी कार्रवाई के दायरे में छोटे अफसर आए हैं। मामले में थानेदार और एक चौकीदार () को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि पुलिस अभी तक ये नहीं बता पाई है कि जिले में जहरीली शराब का ये कारोबार कितने दिन से चल रहा था और कौन-कौन बड़े नाम इसके पीछे शामिल हैं। मकेर के थानेदार और चौकीदार सस्पेंडउधर सारण के एसपी संतोष कुमार ने जगदीशपुर गांव में केवल चार संदिग्ध जहरीली शराब की मौतों की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक 'हमने मकेर थाने के थानेदार राजेश प्रसाद और जगदीशपुर गांव के चौकीदार गणेश मांझी को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में शराब आपूर्तिकर्ता बीरेंद्र महतो उर्फ मैना महतो और रोहित कुमार समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। मुख्य शराब आपूर्तिकर्ता मुन्ना महतो, जो बीरेंद्र का भाई है, वो फरार है। मकेर पुलिस स्टेशन में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।' पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार- एसपी जिले के एसपी संतोष कुमार के मुताबिक 'चारों मृतकों के परिजनों को संदेह है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है> उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस को घटना के बारे में पता चलने से पहले तीन पीड़ितों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। हालांकि, उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे बीमार थे। मरने वालों में चार जगदीशपुर गांव के रहने वाले हैं।' डीएम-एसपी ने पहले बताया था ठंड से मौत का मामलाइससे पहले जिला प्रशासन ने इसे ठंड से मौत का मामला बताया था। आखिर में डीएम ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की और माना कि इन लोगों की मौत शराब पीने से हो सकती है। इसके पहले जिला प्रशासन इन मामलों को अफवाह बता रहा था। हालांकि डीएम ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में अभी भी इसकी पुष्टि होनी बाकी है कि यह मौतें शराब की वजह से हुई हैं। इस बीच जिस इलाके में यह घटनाएं हो रही थीं, उस जनता बाजार से शराब फैक्ट्री का खुलासा भी किया गया है, जहां से बरामद शराब की जांच विशेषज्ञों से कराएगी जाएगी। गृह सचिव पहुंचे सारण उधर सारण जिले के तीन प्रखंडों में संदिग्ध मौतों को लेकर गृह सचिव के सेंथिल कुमार शुक्रवार को छपरा पहुंचे और सर्किट हाउस में हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान उनके साथ उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक और एडीजी संजय सिंह भी मौजूद थे।गृह सचिव ने जिले के प्रशासनिक और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ मामले की जानकारी हासिल की। एडीजी संजय सिंह ने बताया कि 14 लोगों की मौत की बात सामने आई है, जिनमें से कुछ लोगों के परिवार वालों ने बताया कि मौत अन्य कारणों से हुई है। चार लोगों का पोस्टमार्टम हो पाया है जिसकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शराब से मौत होने की बात सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/33GYkGD
https://ift.tt/3An8kRg

No comments