Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ममता vs केजरीवाल: AAP या TMC...कौन ले पाएगा कांग्रेस की जगह?

चंडीगढ़/ पणजी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस का अपने-अपने राज्य में व्यापक जनाधार है। दोन...

चंडीगढ़/ पणजी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस का अपने-अपने राज्य में व्यापक जनाधार है। दोनों ही पार्टियों ने पिछला विधानसभा चुनाव एकतरफा अंदाज में जीता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी है। कांग्रेस के कमजोर होने का फायदा उठाने के लिए दोनों ही नेता बाकी राज्यों में भी अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, केजरीवाल और ममता की नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। उन्हें लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का जनाधार और कम होगा। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को टक्कर देने वाला विकल्प तलाशेगी और वे उस खाली जगह को हथिया सकते हैं। फरवरी-मार्च में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जबकि साल के आखिर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में। केजरीवाल और ममता इन चुनावों में अपनी ताकत आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। कां ग्रेस ने कई राज्यों में गंवाई सत्ता अगर कांग्रेस की बात करें, तो उसने न सिर्फ कई राज्यों में सत्ता गंवाई है, बल्कि वह यूपी, बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में तीसरे और चौथे नंबर तक खिसक गई है। इन राज्यों में लोकसभा की सीटें भी ज्यादा हैं। इतना ही नहीं, जिन राज्यों में उसकी बीजेपी से सीधी टक्कर है, वहां भी वह लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हार जाती है। इनमें खासतौर पर हिंदी भाषी सूबे शामिल हैं। AAP, TMC ने बीजेपी को हराकर बनाई सरकार केजरीवाल और ममता, दोनों ने ही राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद इस शून्यता को भांप लिया और उसे भरने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। इन दोनों नेताओं ने अपने राज्यों में बीजेपी को हराकर सरकार बनाई है। इसलिए उन्हें लगता है कि वे जनता को आसानी से भरोसा दिला लेंगे कि बीजेपी को असली टक्कर वही दे सकते हैं। तो राष्ट्रीय स्तर पर कम से कम तीसरे नंबर की पार्टी बनने की होड़ में आगे कौन है? टीएमसी से आगे क्यों है AAP? इस मामले में आम आदमी पार्टी दो मोर्चों पर टीएमसी से आगे दिखाई देती है। आप फिलहाल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव लड़ रही है। अगर मौजूदा रुझानों को देखें, तो आम आदमी पार्टी पंजाब की चुनावी दौड़ में सबसे आगे है। उत्तराखंड और गोवा में भी यह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब हो जाएगी। 2017 में भी आप ने पंजाब में 20 सीटें जीती थीं। इसे वोट भी करीब 24 प्रतिशत मिले थे। यह इकलौती पार्टी है, जिसकी एक राज्य में सरकार है और दूसरे राज्यों में भी अच्छी खासी मौजूदगी है। अगर आप पंजाब जीतने में सफल रहती है, तो इस धारणा को बल मिलेगा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को चुनौती दे सकती है। अरविंद केजरीवाल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। लीडरशिप मोर्चे पर भी आगे AAP आप की गुजरात के शहरी इलाकों में ठीक-ठाक पकड़ है। वह हिमाचल में भी मौजूदगी दर्ज करा सकती है। दूसरी ओर ममता भी पश्चिम बंगाल के बाहर जनाधार बढ़ाने में जुटी हैं। पिछले छह महीनों में टीएमसी ने गोवा, हरियाणा, त्रिपुरा और मेघालय में यूनिटें खोली हैं लेकिन, वह फिलहाल सिर्फ गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। चुनाव लड़ने के अलावा आप लीडरशिप के मोर्चे पर भी टीएमसी से आगे है। केजरीवाल और ममता, दोनों ही अपने-अपने राज्यों में काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन केजरीवाल की लोकप्रियता दिल्ली के बाहर भी कई हिंदीभाषी राज्यों में है। यह चीज उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उभारने में काफी मददगार हो सकती है। टीएमसी को कहां फायदा? हालांकि, गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी नेताओं के बीच ममता बनर्जी की स्वीकार्यता ज्यादा है। ऐसे में अगर राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की अगुआई करने की स्थिति बनी, तो यहां टीएमसी फायदे में रहेगी। लेकिन, सिर्फ केजरीवाल और ममता की व्यक्तिगत लोकप्रियता के सहारे आप और टीएमसी की नाव पार नहीं लगेगी। उन्हें दूसरे राज्यों में विस्तार के लिए मजबूत लोकल लीडरशिप तैयार करनी होगी, तभी मतदाता उन पर भरोसा करेगा। कुल मिलाकर, आप और टीएमसी के लिए दूसरे राज्यों की जमीन उपजाऊ दिखती है, लेकिन लहलहाती फसल के लिए उन्हें स्वस्थ पौधे लगाने होंगे यानी स्थानीय स्तर पर जनता को भरोसेमंद चेहरे देने होंगे, जो पार्टी का संदेश आगे ले जाएं और उसे वोटों में बदलें।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3odWGn5
https://ift.tt/3FWUbv4

No comments