Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Weather Today : राजस्थान में अभी रहेगा बारिश का सिलसिला जारी, 9 जनवरी तक छट सकते हैं बादल

जयपुर राजस्थान में देर रात प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह तक चल रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो राजस्थान मे...

जयपुरराजस्थान में देर रात प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह तक चल रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होने के चलते 9 जनवरी तक बारिश होती रहेगी। हालांकि इसके बाद कुछ स्थानों पर राहत मिल सकती है। 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने शुक्रवार को 11 जिलों के लिए बारिश (Rain) का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया था। वहीं कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था। इसी के चलते कई जिलो में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) भी देखने को मिली। इधर लगातार हो रही बारिश और ओले गिरने से प्रदेश के कई जिलों का तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इन जिलों में आज बारिश मौसम केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर (jaipur Weather) शहर, दौसा (Dausa Weather),अलवर (alwar Weather),कोटा (Kota Weather), बूंदी (Bundi Weather),बारां (baran Weather), झालावाड़ (Jhalawar Weather), झुंझुनू (Jhunjhunu Weather), सीकर (Sikar Weather), अजमेर (Weather), सवाई माधोपुर (Sawai madhopur Weather), टोंक (Tonk Weather),भरतपुर (Bharatapur Weather), धौलपुर (Dholpur Weather), करौली (Karuali Weather) जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश दौर जारी रहने की संभावना है । इस अवधि के दौरान जयपुर (Jaipur), दौसा (Dausa), भरतपुर (Bharatpur), अलवर (alwar), सवाई माधोपुर (sawai madhopur), टोंक (tonk )जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3t8N2oY
https://ift.tt/3r1mItZ

No comments