जयपुर नववर्ष—2022 की शुरुआत कडाके की सर्दी के साथ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नए साल की शुरुआत होने के साथ ही कई राज्यों में मौसम का मि...

जयपुरनववर्ष—2022 की शुरुआत कडाके की सर्दी के साथ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नए साल की शुरुआत होने के साथ ही कई राज्यों में मौसम का मिजाज भी बदल गया है। पूरे उत्तर भारत शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है। इधर मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी की चेतावनी दी है। वहीं नया पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा आने वाले तीन दिन बाद राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत का पारा पहले से कहीं ज्यादा गिरेगा। शीतलहर ने लोग हलकान उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मौसम विभाग की ओर से जारी शीतलहर का असर अभी भी बना हुआ है। कई जिलों में इसके चलते पारा जमाव बिंदु के नजदीक है। शेखावाटी की बात करें, तो यहां सर्दी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। मौसम के जानकारों की मानें, तो अगले 24 घंटों के दौरान शेखावटी सहित पूरे उत्तरी राजस्थान में पारा गिरेगा। हल्की बारिश और मावठ की संभावनामौसम विभाग के मुताबिक दिनों तक दिन और रात के तापमान में गिरावट की चेतावनी जारी की गई है, तो वही 5 और 6 जनवरी से राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। कुछ भागों में 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और मावठ की संभावना जताई गई है। साथ ही उत्तरी राजस्थान में घने कोहरे, शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zefVRC
https://ift.tt/3mND2NT
No comments