Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

100 रुपये के लेन-देन में दोस्त की हत्या! सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास

मुंबई: दहिसर पुलिस की सीमा में आने वाले गणपत पाटील नगर में सौ रुपये के लिए दोस्त की हत्या( ) करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने सबूत मि...

मुंबई: दहिसर पुलिस की सीमा में आने वाले गणपत पाटील नगर में सौ रुपये के लिए दोस्त की हत्या( ) करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए दोस्त के शव को जलाने की कोशिश की। साथ ही पूरे प्रकरण को खुदकुशी बताकर पुलिस को गुमराह भी किया। पुलिस(Mumbai Police) के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजू पाटील के रूप में हुई है। वह गणपत पाटील नगर का रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर था। 100 रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा शुक्रवार शाम को राजू का परमेश्वर कोकाटे (28) से 100 रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस के मुताबिक यह मामूली विवाद में जमकर बहस हो गई। आरोप है कि झगड़े वाली रात परमेश्वर ने रस्सी से राजू का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसकी लाश अपने गैराज में जलाने की कोशिश की। पेशे से मकैनिक परमेश्वर ने इसके बाद राजू के घरवालों को उसके खुदकुशी करने की बात कही। हालांकि, राजू के परिजन ने राजू के लापता होने की सूचना दहिसर पुलिस में दी थी। इसलिए दहिसर पुलिस ने भी राजू के खुदकुशी के मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद पुलिस ने परमेश्वर को शक के आधार पर हिरासत में लेकर जब उससे कड़ी पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने सौ रुपये के लिए राजू की गला दबाकर हत्या और उसकी लाश को गैरेज में जलाकर आत्महत्या बताने का जुर्म कबूल किया। जोनल डीसीपी सोमनाथ घारघे ने बताया कि इस मामले में दहिसर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 201 (सबूत मिटाना) और 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/tHdzfQV
https://ift.tt/O3gys4Y

No comments