एनबीटी ब्यूरो, कानपुर : कानपुर () के नर्वल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सोमवार दोपहर से लापता 10 साल के बच्चे का शव गांव के...

एनबीटी ब्यूरो, कानपुर : कानपुर () के नर्वल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सोमवार दोपहर से लापता 10 साल के बच्चे का शव गांव के ही बाहर खेत में निर्वस्त्र अवस्था में मिला है। उसके चेहरे पर सिगरेट से जलाने के निशान थे। आंख में कील ठोकी गई थी। प्राइवेट पार्ट (Private Part) में डंडा डाला गया था। गर्दन पर जूते के निशान मिले हैं। एसपी आउटर ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। नर्वल के एक गांव में रहने वाले शख्स पेशे से राजमिस्त्री हैं। 10 बच्चों में आठवें नंबर का बेटा पांचवीं क्लास में पढ़ता था। सोमवार दोपहर वह टायर लेकर खेलने निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिवारीजनों के मुताबिक उन लोगों ने थाने में सूचना भी दी थी। मंगलवार दोपहर गांव का ही एक शख्स खेत में पहुंचा तो एक किशोर का निर्वस्त्र शव मिला। सिगरेट से जलाया पूरा चेहरासूचना मिलने पर पुलिस और फरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, बच्चे की आंख कील ठोंककर फोड़ी गई है। गर्दन में जूते के निशान मिले हैं। आशंका है कि पैर से गला घोंटा गया है। पूरे चेहरे को सिगरेट से जलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फरेंसिक टीम को बगल के खेत में कपड़े और टायर मिले हैं। टीम को मिला खून से सना डंडाटीम को एक बाग में शराब की बोतल और प्लास्टिक के 2 गिलास मिले हैं। खून से सना डंडा मिला है। उसके सिर पर गंभीर चोट है। एसपी ने आशंका जताई है कि बच्चे से कुकर्म किया गया है या तंत्र-मंत्र के लिए ऐसा किया गया।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/lT4YbHm
https://ift.tt/Ud3KH8b
No comments