Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तमिलनाडु में 11 साल बाद शहरी निकाय चुनाव, मैदान में 57 हजार से ज्‍यादा उम्‍मीदवार

चेन्नई: तमिलनाडु में लगभग 11 साल बाद शहरी स्‍थानीय निकाय चुनाव () हो रहे हैं। 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 पंचायतों में एक ही चरण आ...

चेन्नई: तमिलनाडु में लगभग 11 साल बाद शहरी स्‍थानीय निकाय चुनाव () हो रहे हैं। 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 पंचायतों में एक ही चरण आज यानी 19 फरवरी को वोट डाले जा रहे हैं। 12,607 सीटों पर 57 हजार 778 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। मतगणना 22 फरवरी को होगी नए सदस्‍य दो मार्च को कार्यभार संभाल लेंगे। Live Updates करूर पुलिस ने 38 मोबाइल जब्त किए करूर पुलिस ने आज सुबह करूर नगर निगम के वार्ड 38 में एक महिला सहित दो व्यक्तियों के आवास से 38 मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस ने कहा कि प्रत्येक फोन की कीमत 500 रुपये है। जिस व्यक्ति ने फोन खरीदा और दो व्यक्तियों को दिया, उसे अन्नाद्रमुक का व्यक्ति बताया गया। पुलिस को शक था कि फोन मतदाताओं को बांटने के लिए थे। -चेन्नई में सुबह 9 बजे तक केवल 3.9% वोट पड़े -तांबरम निगम : सुबह नौ बजे तक 3.3 फीसदी मतदान कोयंबटूर नगर निगम चुनाव में सुबह 9 बजे 6.79% वोट पड़े तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब एक लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। प्राधिकारियों ने बताया कि रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है। सुबह 7 बजे से हो रहा मतदान31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन आखिरी का एक घंटा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मतदान के लिए सुरक्षित किया गया है। सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/z4NXAgl
https://ift.tt/6x7Pod0

No comments