भगवान प्रजापत, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र () कोटड़ा में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया हैं। जिले के कोट...

भगवान प्रजापत, उदयपुर:राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र () कोटड़ा में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया हैं। जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के कंडी गांव में शराब (liquor) के नशे में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आपसी झगड़े के दौरान इकलौते शराबी बेटे ने मां को पत्थर मार कर अधमरा कर दिया। इसके बाद घायल महिला को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया , जहां पर उसने दम तोड दिया। इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे कालिया उर्फ कालू खराड़ी को गिरफ्तार किया। आपसी झगड़े में मां पर बेटे किया था वारकोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि मृतक का बेटा कालिया शराब का आदि था और रोजाना शराब पीकर आता था। बीती रात को भी वह शराब पीकर घर आया और मां से झगड़ा करने लगा। गुस्से में आकर कालिया उर्फ कालू खराड़ी ने अपनी मां बीकी पर हमला कर दिया। इसके बाद बीकी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद पीहर पक्ष ने मौताणा की मांग करते हुए पोस्टमार्टम नहीं करने दिया। मृतका के पीहर पक्ष ने किया हंगामा, मौताणा के नाम पर लिए 7 लाख रूपएमहिला की मौत होने की सूचना के बाद पीहर पक्ष के लोग कोटड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर इकठ्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखने की कोशिश की। मृतका के पीहर पक्ष ने आरोपी परिवार से 7 लाख रुपए मौताणा के रूप में तय किए। वहीं अंतिम संस्कार पर एक लाख रुपए मिलने के बाद राजीनामा हुआ। इसके बाद शुक्रवार को मृतका बीकी का अंतिम संस्कार हो सका।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/xAomi49
https://ift.tt/JRcDGxQ
No comments