जमुई : जमुई से झाझा मुख्य मार्ग पर गिद्धौर थाना के मुख्य के पास तेज रफ्तार कार शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित होकर ब्रेकर से टकराते हुए प...

जमुई : जमुई से झाझा मुख्य मार्ग पर गिद्धौर थाना के मुख्य के पास तेज रफ्तार कार शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित होकर ब्रेकर से टकराते हुए पेड़ में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक बुरी तरह घायल होकर कार में ही फंस गए। दुर्घटना के बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा आनन- फानन में ड्राइवर के शव के साथ फंसे चारों युवक को कार से निकाला गया और देर रात 12 बजे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष द्वारा मृतक व घायल के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई। घायल सभी युवक खतरे से बाहर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर सैयद नौशाद अहमद निगरानी में सभी घायलों का इलाज किया गया। मृतक ड्राइवर की पहचान बेगूसराय जिले के बखरी गांव निवासी रूपम साव के पुत्र लल्लू उर्फ विशाल कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में बखरी गांव निवासी रामराज साव के पुत्र नीतीश कुमार, दालो साव के पुत्र राजेश साव, कन्हैया लाल साव के पुत्र मंजीत कुमार और गौरीशंकर साव के पुत्र संदीप केशव उर्फ चंदन कुमार के रूप में हुई है। मृतक व सभी घायल एक ही गांव के साथी बताए जाते हैं। सभी पांचों लोग कार से पूजा करने देवघर गए थे। जहां से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से गिद्धौर थाना के मुख्य द्वार के सामने बेरियर से टकराते हुए पेड़ से टकरा गई। जिसमें ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और चार युवक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल इलाजरत चारों युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ciTJOEy
https://ift.tt/KSvVT4N
No comments