चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस का मुख्यमंत्री कैंडिडेट कौन होगा, इसका स्लॉग ओवर शुरू हो चुका है। इ...

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस का मुख्यमंत्री कैंडिडेट कौन होगा, इसका स्लॉग ओवर शुरू हो चुका है। इस बीच पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है। इसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) की तस्वीर के साथ मजबूत साझेदारी की बात कही गई है। #111NotOut के साथ कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए चन्नी और सिद्धू की पार्टनरशिप की दूसरी पारी का जिक्र किया है। माना जा रहा है कि इसके जरिए कांग्रेस संदेश देना चाहती है कि सीएम चेहरे को लेकर पार्टी के अंदर कोई अनबन नहीं है। बताते चलें कि 6 फरवरी को लुधियाना में डिजिटल रैली के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम चेहरे का ऐलान कर सकते हैं। 'दूसरी पारी शुरू, हर समस्या पार्क के बाहर उड़ा देंगे'पंजाब कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा गया है, 'पहली पारी के स्लॉग ओवर शानदार थे। अब जबकि दूसरी पारी शुरू हो रही है, यह मजबूत साझेदारी पंजाब की हर समस्या और मुद्दे को पार्क के बाहर उड़ा देगी।' यानी कांग्रेस ने इस ट्वीट के जरिए कहीं न कहीं चन्नी और सिद्धू के बीच सीएम पद के लेकर चल रही दावेदारी पर ब्रेक लगाने की कोशिश की है। 111 नॉट आउट हैशटैग के साथ तस्वीरट्वीट में चन्नी और सिद्धू की जो तस्वीर है, उसमें सिद्धू ने पंजाब के सीएम चन्नी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। वहीं तस्वीर के नीचे क्रिकेट के दो बल्लेबाजों के बीच साझेदारी और एक-दूसरे थम्स अप (क्रिकेट में किसी पार्टनरशिप के दौरान बल्लेबाज एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं) करते दिखाया गया है। इसके साथ ही 111 नॉट आउट लिखा गया है। बताते चलें कि चन्नी को बतौर सीएम 111 दिन काम करने को मिले हैं। पंजाब में सीएम फेस के लिए कांग्रेस फोन कॉल के जरिए भी लोगों की राय ले रही है। टेली पोल के जरिए कांग्रेस ले रही रायपिछले हफ्ते राहुल गांधी की घोषणा के बाद कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रिया के आधार पर जल्द ही अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी। पार्टी टेली-पोल के माध्यम से आम जनता से प्रतिक्रिया ले रही है। सूत्रों ने कहा कि AICC ने मतदाताओं को टेलीफोन पर कॉल करना शुरू कर दिया है ताकि यह तय करने में मदद मिल सके कि चन्नी को चुना जाए या सिद्धू को। पार्टी के एक नेता बताया कि कांग्रेस के पास पहले से ही एक तंत्र है, जिसका इस्तेमाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा चुनने के लिए भी किया गया था। चन्नी के लिए 1, सिद्धू के लिए 2 दबाएंकांग्रेस आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए सीएम उम्मीदवार के नाम के लिए मतदाताओं की राय ले रही है। टेली पोल पर सवाल में कहा जा रहा है, 'सत श्री अकाल जी। मैं एआईसीसी, नई दिल्ली की ओर से फोन कर रहा हूं। हम पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की पसंद के लिए आपकी प्रतिक्रिया मांग रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी के लिए बीप के बाद 1 दबाएं, नवजोत सिंह सिद्धू के लिए 2 दबाएं। 3 दबाएं अगर आपको लगता है कि कांग्रेस को बिना सीएम चेहरे के जाना चाहिए।' कांग्रेस का दावा- एक करोड़ लोगों का डेटाबेस उनके पासकांग्रेस के पास राज्य में लगभग एक करोड़ लोगों का डेटाबेस है। पिछले चुनावों में शक्ति मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया गया था। 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान इसका व्यापक रूप से उपयोग किया गया था। लेकिन वह ऐप अब उपयोग में नहीं है और पार्टी ने बहुआयामी रणनीति अपनाई है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/OSlG3MuqL
https://ift.tt/kVrqoXmb4
No comments