बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक परिवार को निशाना बनाया है। गुजरात नि...

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक परिवार को निशाना बनाया है। गुजरात निवासी लुटेरी दुल्हन ने 20 दिन अपने पति के साथ रहकर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। यह है मामलायह है मामला भीमड़ा गांव के मेहाराम राम से जुड़ा है। मेहाराम ने दलाल के मार्फ़त ममता से की थी शादी। शादी के 20 दिन बाद ही नकदी व आभूषण लेकर हुई फरार। ममता पहले से शादीशुदा होने के साथ एक बच्ची की मां है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले के भीमड़ा निवासी मेहाराम जाट की 24 नवम्बर को गुजरात के अहमदाबाद निवासी ममता के साथ हुई थी। शादी करवाने के लिए दलाल सक्रियऐसी शादियों के लिए इलाके में कई दलाल सक्रिय हैं। इस मामल में बाड़मेर जिले के कोसरिया निवासी दलाल जोगाराम ने शादी करवाने के लिए मेहाराम से 3 लाख रुपये भी ले लिए। शादी तो करवा दी लेकिन ममता महज 20 दिन की दुल्हन बन पाई। मजदूरी कर घर लौटा तो गायब थी दुल्हनमेहाराम मजदूरी पर गया हुआ था जब वापिस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी ममता घर पर नहीं है। ममता से बात की तो बोली, 'मेरी शादी पहले से हो रखी है और मेरी एक बच्ची भी है।' मजदूरी कर शादी करने के लिए 3 लाख रुपये एकत्रित कर दुल्हन लाया और वह भी लुटेरी दुल्हन निकली। जैसे मानो मेहाराम के पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो। पुलिस से लगाई गुहार पीड़ित मेहाराम ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस थाना में धोखाधड़ी करने वाली दुल्हन ममता,दलाल जोगाराम और अहमदाबाद निवासी 2 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित मेहाराम के मुताबिक लुटेरी दुल्हन 5 लाख रुपये,50 तोला चांदी के गहने व 2 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गई है। अब कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/XztdRax
https://ift.tt/8W4N1h2
No comments